पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणनाजैसे-जेसे आगे बढ़ रही है, पूरे देश में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. मतगणना के बाद ये साफ हो गया है कि इस बार मुकाबला बेहद ही नजदीकी है. इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये आ रही है कि सोनिया गांधी के करीबी नेता बिहार के मुख्यमंत्री से संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने भी नीतीश से संपर्क किया है.
बिहार में सबसे बड़ा दल बन सकता है जेडीयूः बिहार में जो रुझान मिल रहे हैं उसके अनुसार NDA 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जिसमें जेडीयू 14 सीटों पर आगे चल रहा है, बीजेपी 13, एलजेपीआर और HAM को एक सीट पर बढ़त हासिल है. जेडीयू की इस सफलता के बाद नये समीकरण के भी कयास शुरू हो गये हैं.
नीतीश कुमार के संपर्क में सोनिया गांधी के करीबी,सूत्रः चुनावी नतीजों के बीच सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के कई करीबी नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह की लड़ाई दिख रही है उसमें नीतीश कुमार की भूमिका बेहद ही अहम हो सकती है.
INDI गठबंधन बनाने में थी नीतीश की अहम भूमिकाः बता दें कि बिहार के सीए नीतीश कुमार ने ही सबसे पहले विपक्षी एकता की मुहिम छेड़ी थी और बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी पार्टियों को गोलबंद किया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना स्टैंड बदल दिया और NDA के साथ चले गये. ऐसे में इस बात की चर्चा तेज होने लगी है कि सीएम नीतीश कुमार नया 'खेला' कर सकते हैं.