हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं. कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक 234 सीटें जीतने में कामयाब रहा. हालांकि, बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करने में विफल रही है. वहीं, कांग्रेस अकेले दम पर 99 सीट ही जीत सकी है.
इस बार चुनाव में क्षेत्रीय दलों ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय दलों का एक बार फिर से प्रभाव बढ़ता दिख रहा है. ये क्षेत्रीय पार्टियां किंगमेकर की भूमिका में हैं.
डीएमके का शानदार प्रदर्शन
अगर बात करें तमिलनाडु की तो यहां एमके स्टालिन की डीएमके ने शानदार प्रदर्शन किया है. उसने राज्य की 39 में 22 सीट जीत दर्ज की है. हालांकि, डीएमके इंडिया ब्लॉक का हिस्सा थी. यहां कांग्रेस ने 9 सीट पर जीत हासिल की है.
पश्चिम बंगाल में ममता ने दिखाया दम
पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सूबे की 42 सीट में 29 सीटें अपने नाम की हैं. वहीं, बीजेपी 12 सीट जीतने में सफल रही. यहां बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ा मुकाबला था. राज्य में कांग्रेस ने एक बार फिर निराशजनक प्रदर्शन किया और महज 1 सीट ही जीत सकी.