दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'किंगमेकर' की भूमिका में क्षेत्रीय दल, लोकसभा चुनाव में दिखा दबदबा - Lok Sabha Election Results - LOK SABHA ELECTION RESULTS

Lok Sabha Election Results 2024: इस बार चुनाव में क्षेत्रीय दलों ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. तमिलनाडु में डीएमके ने 20 सीटों पर दर्ज की तो वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की हैं.

regional parties performance
'किंगमेकर' की भूमिका में क्षेत्रीय दल (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 4:11 PM IST

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं. कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक 234 सीटें जीतने में कामयाब रहा. हालांकि, बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करने में विफल रही है. वहीं, कांग्रेस अकेले दम पर 99 सीट ही जीत सकी है.

इस बार चुनाव में क्षेत्रीय दलों ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय दलों का एक बार फिर से प्रभाव बढ़ता दिख रहा है. ये क्षेत्रीय पार्टियां किंगमेकर की भूमिका में हैं.

डीएमके का शानदार प्रदर्शन
अगर बात करें तमिलनाडु की तो यहां एमके स्टालिन की डीएमके ने शानदार प्रदर्शन किया है. उसने राज्य की 39 में 22 सीट जीत दर्ज की है. हालांकि, डीएमके इंडिया ब्लॉक का हिस्सा थी. यहां कांग्रेस ने 9 सीट पर जीत हासिल की है.

पश्चिम बंगाल में ममता ने दिखाया दम
पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सूबे की 42 सीट में 29 सीटें अपने नाम की हैं. वहीं, बीजेपी 12 सीट जीतने में सफल रही. यहां बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ा मुकाबला था. राज्य में कांग्रेस ने एक बार फिर निराशजनक प्रदर्शन किया और महज 1 सीट ही जीत सकी.

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे का अच्छा प्रदर्शन
48 लोकसभा सीट वाले महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक ने 30 सीटों पर जीत दर्ज कर एनडीए को करारी शिकस्त दी है. यहां उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 9 सीट हासिल की हैं. वहीं, एनडीए में शामिल शिवसेना (शिंदे गुट) महज 7 सीट ही जीतने में सफल रहा.

यूपी में अखिलेश यादव ने मारी बाजी
देश के सबसे बड़े राज्य में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा 37 सीट जीती हैं. सपा ने यहां कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था , जिसने 6 सीट जीती हैं. वहीं, 2019 में यूपी की 62 सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार 33 सीट पर सिमट गई.

बिहार में नीतीश का जलवा कायम
इस बार बिहार में भी क्षेत्रीय दलों ने शानदार प्रदर्शन किया है. चुनाव में जनता दल ने 12 सीट और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, इंडिया अलांयस में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी 4 सीट पर विजयी हुई है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गंवाई 63 सीट, कांग्रेस ने लूट ली महफिल, वोट प्रतिशत भी बढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details