हैदराबाद:लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. अब बस फाइनल नतीजों का इंतेजार है. इस बीच मंगलवार 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था में मतगणना कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. बता दें कि मंगलवार 4 जून को सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी.
कैसे होगा हार-जीत का फैसला?
आम तौर पर चुनाव में जो उम्मीदवार ज्यादा वोट पाता है, उसकी जीत होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किसी लोकसभा क्षेत्र में दो उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले तो उनके बीच हार-जीत का फैसला कैसे होगा? अगर आप यह नहीं जानते हैं तो आज गम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं. बता दें कि अगर किसी सीट पर दो उम्मीदवारों को समान संख्या में वोट मिलते हैं, तो कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल्स 1961 के नियम रिजल्ट लॉटरी यानी ड्रॉ के जरिए घोषित किया जाएगा.