बलिया :जिले के एक किसान की लोकसभा चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा है. पैसे न होने पर वह डीएम ऑफिस में अनाज और भूसा लेकर पहुंच गया. जिलाधिकारी से कहा कि वह इन्हें खरीद लें. इनसे मिले रुपये से वह चुनाव लड़ेगा और आवारा गौवंशों के लिए काम करेगा. वह पर्चा खरीदेगा और गौवंशों के साथ ही नामांकन करने भी आएगा. गौवंश ही उसके प्रतिनिधि हैं. किसान की अर्जी देख डीएम भी मुस्कुरा दिए. किसान की इच्छा का ख्याल रखते हुए कहा कि नामांकन जरूर होगा, भूसे को गौशाला में भिजवा देना.
शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में अजीब मामला पहुंचा. सुखपुरा थाने के पटखौली गांव निवासी किसान नवीन कुमार राय सिर पर भूसा और एक थैले में अनाज लेकर लाइन में लगा था. उसके साथ कई अन्य लोग भी अपने-अपने मामलों की पैरवी करने पहुंचे थे. किसान को इस हालत में देख सभी हैरान रह गए. लोगों को लगा कि कोई गंभीर मामला है, इसलिए किसान खेत से सीधे शिकायत करने डीएम कार्यालय पहुंच गया है.
इस दौरान डीएम रविंद्र कुमार लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. किसान को अलग अंदाज में देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसान को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान ने कहा कि वह डीएम साहब को अपना आवेदन सौंपकर ही जाएगा. कुछ ही देर में वह डीएम के सामने पहुंच गया. इसके बाद अपना आवेदन दिया. इसे पढ़कर डीएम मुस्कुरा दिए. आवेदन में लिखा था कि वह गौवंशों के लिए काम करना चाहता है.