मुंबई: आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर सोमवार को वोटिंग जारी है. वहीं, महाराष्ट्र की 13 सीट पर भी मतदान हो रहा है. इसमें नासिक लोकसभा सीट भी शामिल है. यहां सुबह 7 बजे से ही वोटिंग हो रही है. लोग बड़ी तादाद में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस बीच नासिक से निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज भी वोट डालने पहुंचे.
इस दौरान शांतिगिरी महाराज ने पहले मतदान किया और फिर वोटिंग मशीन पर माला डाली. इससे पहले उन्होंने सुबह त्रंबकेश्वर मंदिर में पूजा की और फिर त्रंबकेश्वर में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग पहुंचे.
लोगों से की वोट डालने की अपील
वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, हम जिले में सर्वाधिक मतदान करके एक मिसाल कायम करेंगे. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.