दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज ने पहले किया मतदान, फिर EVM पर डाली माला, FIR दर्ज - lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election: नासिक से निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज त्रंबकेश्वर में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने वोटिंग मशीन पर माला डाली.

Nashik lok Sabha election
निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज ने EVM पर डाली माला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 10:39 AM IST

मुंबई: आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर सोमवार को वोटिंग जारी है. वहीं, महाराष्ट्र की 13 सीट पर भी मतदान हो रहा है. इसमें नासिक लोकसभा सीट भी शामिल है. यहां सुबह 7 बजे से ही वोटिंग हो रही है. लोग बड़ी तादाद में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस बीच नासिक से निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज भी वोट डालने पहुंचे.

इस दौरान शांतिगिरी महाराज ने पहले मतदान किया और फिर वोटिंग मशीन पर माला डाली. इससे पहले उन्होंने सुबह त्रंबकेश्वर मंदिर में पूजा की और फिर त्रंबकेश्वर में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग पहुंचे.

निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज ने EVM पर डाली माला (ETV Bharat)

लोगों से की वोट डालने की अपील
वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, हम जिले में सर्वाधिक मतदान करके एक मिसाल कायम करेंगे. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

नासिक लोकसभा सीट से मैदान में 31 उम्मीदवार
बता दें कि नासिक लोकसभा क्षेत्र से 31 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, यहां महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार राजाभाऊ वाजे, महायुति के उम्मीदवार हेमंत गोडसे और स्वतंत्र उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.

पिछली बार हेमंत गोडसे ने हासिल की थी जीत
नासिक लोकसभा सीट के भीतर विधानसभा की कुल छह सीटें आती हैं. पिछले दो चुनाव में अविभाजित शिवसेना ने जीत हासिल की थी. 2019 में यहां से शिवसेना हेमंत गोडसे चुनाव जीते और सांसद बने.

यह भी पढ़ें- 'उनके दावों में दम होता तो मैदान में...' उमर अब्दुल्ला ने BJP पर साधा निशाना, लोगों से की वोटिंग की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details