बेंगलुरु: कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को बेंगलुरु में अपना वोट डाला और कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में 30 से अधिक सीटें नहीं जीत सकती. बेंगलुरु दक्षिण सीट पर कांग्रेस ने सौम्या रेड्डी को तेजस्वी सूर्या के सामने मैदान में उतारा है.
वोट डालने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार आए सर्वे से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी 30 से अधिक सीटें नहीं जीत सकती है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी बिल्कुल हताश हो गई है. एक के बाद एक सर्वे से पता चलता है कि वह 30 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी. इसलिए वे पीएम मोदी के खिलाफ व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं और उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.'
लोगों से वोट करने की अपील: बीजेपी सांसद ने कहा कि इतिहास गवाह है कि इस तरह के आरोपों से प्रधानमंत्री केवल मजबूत हुए हैं और बीजेपी की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है. बीजेपी कैंडिडेट ने कहा कि इस साल वरिष्ठ नागरिक बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने युवाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया.
लोकतंत्र का त्योहार: उन्होंने कहा, 'आज एक उत्सव है. यह लोकतंत्र का त्योहार है. लाखों लोग बाहर निकलेंगे और मतदान करेंगे. यह सिर्फ एक अधिकार नहीं है, बल्कि एक कर्तव्य भी है, क्योंकि अगर हम मतदान नहीं करते हैं, तो हम अपनी आवाज नहीं उठा सकते और लोकतंत्र में सार्थक योगदान नहीं दे सकते. इस साल बूथों पर बड़ी तादादा में वरिष्ठ नागरिक देखे जा रहे हैं, वे बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि युवा वरिष्ठ नागरिकों से प्रेरणा लें और बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें.'
सूर्या ने कहा कि ऐसा लगता है कि शायद कांग्रेस को भी एहसास है कि पीएम मोदी ही अगले प्रधानमंत्री होंगे. शायद यह कांग्रेस ने यह स्वीकार कर लिया है कि वह अगले दो दशकों तक सत्ता के करीब नहीं आ रही है.
कर्नाटक की 14 सीट पर वोटिंग: बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं, देशभर में दूसरे चरण में 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. आज राजस्थान में 13, केरल में 20, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में आठ-आठ, असम और बिहार में पांच-पांच, मध्य प्रदेश में छह, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन और त्रिपुरा, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर वोटिंग जारी है.
यह भी पढ़ें-'मुझे पूरा यकीन है भागलपुर जीतेगा,' अभिनेत्री नेहा शर्मा ने डाला वोट, पिता अजीत शर्मा की किस्मत EVM में हो रही कैद