पटना में सुशील मोदी के परिवार से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat Bihar) पटनाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने पीएम का स्वागत किया. इसके बाद पीएम सबसे पहले पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम बिहार बेजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए.
13 मई को सुशील मोदी का निधनः बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन 13 मई को दिल्ली में हो गया था. सुशील मोदी लंबे समय से ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे. दिल्ली में एम्स में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. निधन के अगले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठकः बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहली बिहार भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. चुनाव प्रबंधन समिति के साथ वार्ता करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर काफी दिनों से तैयारी की जा रही थी. इस दौरान 21 मई को भी पीएम का कार्यक्रम रखा गया है.
कल सभा को करेंगे संबोधितः पीएम एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बार बिहार पहुंचे हैं. 12 मई को पीएम ने पटना में रोड शो किया था. बीजेपी नेताओं के मुताबिक पीएम 21 मई को छठे चरण की वोटिंग को लेकर दो लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे. इसमें महाराजगंज में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और मोतिहारी में राधामोहन सिंह के समर्थन में वोट मांगेंगे.
यह भी पढ़ेंः