जयपुर.प्रधानमंत्री मोदी नेआज राजस्थान के उनियारा में सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों ने बीजेपी को भरपूर आशीर्वाद दिया है. आज हनुमान जयंती का पवित्र दिन है. उन्होंने देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी .उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एकजुटता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है. राजस्थान को बांटने की पूरी कोशिश हो रही है इससे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हिडन एजेंडा बाहर आ गया है. मेरे भाषण से कांग्रेस को मिर्ची लगी है. कांग्रेस सच्चाई से क्यों डरती है, कांग्रेस अपनी नीतियों को छुपाने में क्यों लगी है.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनना गुनाह - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
राजस्थान के टोंक में पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किए. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस वोट बैंक पॉलिटिक्स में धंसी हुई है, उसे संविधान की परवाह नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि आप चैन से हनुमान चालीसा गाएंगे और रामनवमी भी मनाएंगे ये भाजपा की गारंटी है.
Published : Apr 23, 2024, 7:29 AM IST
|Updated : Apr 23, 2024, 12:29 PM IST
पीएम का कांग्रेस पर प्रहार :पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 में आपने मुझे दिल्ली में सेवा का अवसर दिया. फिर देश ने वो फैसले लिए जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार होती तो जम्मू कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते. कांग्रेस होती, तो सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते. कांग्रेस होती, तो न ही हमारे फौजियों के लिए वन रैंक-वन पेंशन लागू होती और न ही हमारे पूर्व सैनिकों को 1 लाख करोड़ रुपये मिलते. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों ने जयपुर ब्लास्ट के दोषियों को बचाने का काम किया है. देश के मुसीबत में कांग्रेस मौके तलाशती है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अगर कांग्रेस की सरकार होती तो लोगों को वैक्सीन भी नहीं मिल पाती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो जख्म दिए हैं उसे राजस्थान के लोग नहीं भूल सकते. पीएम ने सीएम भजनलाल की तारीफ की और कहा कि जब से भजनलाल जी और उनकी टीम काम पर लगी है, माफिया और अपराधी राजस्थान छोड़कर भागने पर मजबूर हैं.
पढ़ें : प्रचार के अलग-अलग रंग, कोई हेलिकॉप्टर से तो कोई ट्रैक्टर से पहुंचा जनता के बीच.. रोचक हो रहा बाड़मेर का मुकाबला
कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनना गुनाह :पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कर्नाटक में हनुमान चालीसा सुनने पर दुकानदार की पिटाई की घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक छोटे दुकानदार को केवल इसलिए बुरी तरह से पीटा गया, क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तो राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था. पीएम ने कहा कि अब भाजपा सरकार आने के बाद किसी की हिम्मत नहीं है कि आपकी आस्था पर सवाल उठा दे. अब आप चैन से हनुमान चालीसा भी गाएंगे और रामनवमी भी मनाएंगे.