लखनऊः पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को यूपी में चार रैलियों ( PM Modi rally in UP) को संबोधित करेंगे. वहीं, दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता (Akhilesh Yadav press conference with Arvind Kejriwal) को संबोधित करेंगे. इस लोकसभा चुनाव में केजरीवाल का यह पहला यूपी दौरा है.
बताया जा रहा है कि केजरीवाल यूपी के कई जिलों में रैलियां और रोड शो में भी भाग ले सकते हैं. बता दें कि कल लखनऊ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर निशाना साधा था. यह वार्ता इंडिया गठबंधन के बैनर तले आयोजित की गई थी. इसी कड़ी में आज केजरीवाल के साथ अखिलेश यादव प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी आज पूर्वांचल को मथेंगे
लोकसभा चुनाव के बचे हुए चरणों को लेकर पीएम मोदी आज पूर्वांचल की सीटों को मथेंगे. वह आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आजमगढ़ के निजामाबाद रोड स्थित बड़ागांव हुसैनगंज फरिया में सभा करेंगे. पीएम की दूसरी सभा टीडी कॉलेज जौनपुर और तीसरी सभा भदोही के ऊंज थाने के पीछे स्थित मैदान में होगी. इसके बाद पीएम की चौथी सभा प्रतापगढ़ के जीआईसी ग्राउंड पर होगी. वहीं, सीएम योगी कौशांबी के मंझनपुर, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र और फतेहपुर के बिंदकी में जनसभा करेंगे.