ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

मोदी का राहुल-अखिलेश पर बड़ा तंज- 'रायबरेली से पीएम चुनने के आह्वान पर सपा के शहजादे का दिल टूट गया, बस आंसू नहीं निकले' - PM MODI Barabanki PUBLIC MEETING - PM MODI BARABANKI PUBLIC MEETING

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है. नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं. इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं.

बाराबंकी में पीएम मोदी की जनसभा आज.
बाराबंकी में पीएम मोदी की जनसभा आज. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 8:45 AM IST

Updated : May 17, 2024, 3:33 PM IST

बाराबंकी:लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में यूपी के अवध प्रांत की लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इनको साधने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचे और जनसभा की. जनसभा में पीएम मोदी ने योगी सरकार की तारीफ की और कांग्रेस-सपा पर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा कि BJP ने दिनरात मेहनत करके उत्तर प्रदेश की छवि बदली है. 4 जून बहुत दूर नहीं है. आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है. नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं. इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं.

इंडी गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगाःआज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित भाजपा-NDA गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं.

सपा के शहजादे अब नई बुआ की शरण में हैंःयहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है. उनकी ये नई बुआ बंगाल में है. अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी. इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में बोला. पीएम पद को लेकर भी ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं.

सपा के शहजादे के सपने टूट गए, बस आंसू निकलना बाकी हैःइनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कहा दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे. ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए.

आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए. 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए. इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है - कमल का फूल. 100 CC के इंजन से आप 1,000 CC की रफ्तार ले सकते हैं क्या? आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है. जो भाजपा सरकार ही दे सकती है.

सपा-कांग्रेस ने भगवान राम को टेंट में पहुंचाया, हमने महल बनाकर दियाःदूसरी तरफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी वाले क्या कह रहे हैं पहले इन्होंने भगवान राम को टेंट में पहुंचाया. अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने कहा कि यहां राम मंदिर की जगह धर्मशाला अस्पताल या स्कूल बना दो. इनके अंदर इतना जहर भरा हुआ है. इनकी आखिर राम से क्या दुश्मनी है. रामलला का निमंत्रण ठुकरा दिया.

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता यहां तक कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है. कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी पलटने की तैयारी कर रही है. आप लोग भ्रम में मत करिए कभी किसी ने सोचा नहीं था कि देश के टुकड़े हो सकते हैं. इन्होंने देश के टुकड़े भी कर दिए.

योगी से ट्यूशन लेनी चाहिए कि कहां बुलडोजर चलनाः नरेंद्र मोदी बोले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आप लोग ट्यूशन लीजिए कि कहां बुलडोजर चलना है. मुझे इस बात की चिंता है कि इन लोगों की यही साजिश है. क्या आप ऐसे लोगों को वोट दे सकते हैं. ऐसे लोगों को तो वोट देने की जगह ऐसी सजा देनी चाहिए कि उनकी जमानत तक जब्त हो जाए. जब जब इनकी पोल खोलता हूं, ये लोग बेचैन हो जाते हैं. उनकी नींद हराम हो जाती है.

कांग्रेस का मनसूबा धर्म के आधार पर आरक्षण देने काःये लोग मुझे बहुत गालियां देते हैं. इनको मेरी बातें सुनकर बुखार चढ़ जाता है. जब इस देश का संविधान बन रहा था तब बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर धर्म के नाम पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे. यह निर्णय संविधान सभा ने किया था. इनके पर नाना ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था.

कांग्रेस ने कर्नाटक में क्या किया, सब जानते हैंः10 साल पहले इन लोगों ने यूपी में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी. यहां तक की कर्नाटक में तो यह कर भी दिया. इन लोगों ने कर्नाटक में क्या किया कि जितने भी मुसलमान थे उन सब मुसलमान को रातों-रात अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया. जो आरक्षण ओबीसी को मिल रहा था उसमें से बहुत बड़ा हिस्सा यह लोग लूट करके चले गए. लोग वहां हाथ घिसते रह गए.

नरेंद्र मोदी ने कहा क्या आप इन लोगों को आरक्षण लूटने देंगे. यह अधिकार आप लोगों को बाबा साहब ने दिया है. बिहार में जो जेल से तबीयत के बहाने बाहर घूम रहे हैं वह तो यहां तक कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को मिलना चाहिए.

मोदी आपके अधिकारों की रक्षा के लिए हैःअब मुझे बताइए कि इसका मतलब है कि दलित आदिवासी ओबीसी के पास कुछ नहीं बचेगा. मैं आपके अधिकारों की रक्षा करने के लिए आप लोगों से 400 पार मांग रहा हूं. कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि आपकी कमाई का एक्स-रे करेंगे.

कांग्रेस आपका मंगलसूत्र छीन लेगीःयानी आपके लॉकर में क्या है आपकी जमीन कितनी है गहने कितने हैं सोना कितना है चांदी कितना है आपके मंगलसूत्र कहां है यह सब लूट ले जाना चाहते हैं. यह आपसे लेकर जिसके पास नहीं है उसको दे दिया जाएगा.

कांग्रेस सिर्फ तुष्टीकरण के बारे में सोचतीःयानी जो वोट जेहाद करेगा उसको दिया जाएगा. सपा और कांग्रेस तुष्टीकरण के आगे कुछ नहीं सोचते. जब मोदी देश को इनकी सच्चाई बता रहा है तो तो यह लोग कह रहे हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान करता है. यह लोग संविधान विरोधी हैं.

यह लोग दलित और पिछड़ों के विरोधी हैं. हमने आर्टिकल 370 हटाया तो जम्मू कश्मीर में भी संविधान लागू और वहां के लोगों को आरक्षण का लाभ मिला. नागरिकता संशोधन बिल के तहत लोगों को नागरिकता मिलना शुरू हो गई है.

सपा ने यूपी में दलितों के साथ अन्याय कियाःसमाजवादी पार्टी के लोगों ने यूपी में दलितों के साथ अन्याय किया है. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के बच्चे-बच्चे को है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाराबंकी के किसान रामकृष्ण वर्मा को पद्म पुरस्कार देती है. समाजवादी पार्टी कांग्रेस के लोग बेनी बाबू जैसे वरिष्ठ नेता का अपमान करते हैं.

हम चाहते हैं कि मुफ्त अनाज हो मुफ्त इलाज हो पक्का घर हो, घर-घर सिलेंडर हो नल से जल हो बिना भेदभाव के सबको सब कुछ मिले. समाजवादी पार्टी के शासन में बिजली भी वोट जिहाद वालों के लिए रिजर्व रहती थी. तीन तलाक से खुश हमारी माताएं बहने बीजेपी को लगातार आशीर्वाद दे रही हैं. राम काज के साथ ही अब राष्ट्र काज की जरूरत है.

मोदी ने योगी सरकार की तारीफ कीःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक जिला एक प्रोडक्ट योजना की तारीफ प्रधानमंत्री ने मंच से की. बाराबंकी के गमछे को लहराया. उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी हिस्से में जाता हूं और कोई गिफ्ट देना होता है तो यूपी की वन जिला वन प्रोडक्ट योजना के गिफ्ट लेकर जाता हूं.

योगी ने अपराध खत्म किया, निवेश का माहौल बनायाःउन्होंने कहा कि सफाई होनी चाहिए दुर्गंध होती है तो क्या नींद आती है. योगी जी ने अपराध की सफाई की है और यहां निवेश का माहौल बना है. यहां लोग उद्योग धंधे के लिए रुपए लगाने के लिए तैयार हो गए हैं. बाराबंकी में तो सतरिख आश्रम है जहां राजकुमारों की शिक्षा दीक्षा हुई थी. इसको हम रामायण सर्किट में शामिल कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की कि हर घर जाइए परिवार के लोगों से मिलिए बुजुर्गों से बात कीजिए. सभी से कहिएगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको राम-राम कहा है. हर घर में मेरा राम-राम पहुंचाइएगा.

जिले के नगर कोतवाली के लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे पीएम मोदी आज जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं. नगर कोतवाली के लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे आयोजित इस रैली में समर्थकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

इस रैली के जरिये पीएम मोदी का पूर्वांचल की सभी सीटों के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे. बाराबंकी को पूर्वांचल का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है. यहीं से होकर धर्मनगरी अयोध्या का रास्ता है लिहाजा बाराबंकी की सीट पर पार्टी की खास नजर है.

बाराबंकी में कब है मतदानःबाराबंकी में पांचवें चरण यानी 20 मई को मतदान होना है. इस सीट से पार्टी ने राजरानी रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछले दो बार से इस सीट पर काबिज भाजपा किसी भी कीमत पर इसे खोना नही चाहती. बाराबंकी की एक विधानसभा दरियाबाद अयोध्या लोकसभा सीट में आती है.

यह भी पढ़ें :हमीरपुर और फतेहपुर में PM MODI आज करेंगे जनसभा, जालौन, बांदा और झांसी के मतदाताओं को साधेंगे

Last Updated : May 17, 2024, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details