बाराबंकी:लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में यूपी के अवध प्रांत की लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इनको साधने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचे और जनसभा की. जनसभा में पीएम मोदी ने योगी सरकार की तारीफ की और कांग्रेस-सपा पर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कहा कि BJP ने दिनरात मेहनत करके उत्तर प्रदेश की छवि बदली है. 4 जून बहुत दूर नहीं है. आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है. नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं. इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं.
इंडी गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगाःआज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित भाजपा-NDA गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं.
सपा के शहजादे अब नई बुआ की शरण में हैंःयहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है. उनकी ये नई बुआ बंगाल में है. अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी. इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में बोला. पीएम पद को लेकर भी ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं.
सपा के शहजादे के सपने टूट गए, बस आंसू निकलना बाकी हैःइनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कहा दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे. ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए.
आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए. 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए. इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है - कमल का फूल. 100 CC के इंजन से आप 1,000 CC की रफ्तार ले सकते हैं क्या? आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है. जो भाजपा सरकार ही दे सकती है.
सपा-कांग्रेस ने भगवान राम को टेंट में पहुंचाया, हमने महल बनाकर दियाःदूसरी तरफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी वाले क्या कह रहे हैं पहले इन्होंने भगवान राम को टेंट में पहुंचाया. अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने कहा कि यहां राम मंदिर की जगह धर्मशाला अस्पताल या स्कूल बना दो. इनके अंदर इतना जहर भरा हुआ है. इनकी आखिर राम से क्या दुश्मनी है. रामलला का निमंत्रण ठुकरा दिया.
समाजवादी पार्टी के बड़े नेता यहां तक कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है. कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी पलटने की तैयारी कर रही है. आप लोग भ्रम में मत करिए कभी किसी ने सोचा नहीं था कि देश के टुकड़े हो सकते हैं. इन्होंने देश के टुकड़े भी कर दिए.
योगी से ट्यूशन लेनी चाहिए कि कहां बुलडोजर चलनाः नरेंद्र मोदी बोले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आप लोग ट्यूशन लीजिए कि कहां बुलडोजर चलना है. मुझे इस बात की चिंता है कि इन लोगों की यही साजिश है. क्या आप ऐसे लोगों को वोट दे सकते हैं. ऐसे लोगों को तो वोट देने की जगह ऐसी सजा देनी चाहिए कि उनकी जमानत तक जब्त हो जाए. जब जब इनकी पोल खोलता हूं, ये लोग बेचैन हो जाते हैं. उनकी नींद हराम हो जाती है.
कांग्रेस का मनसूबा धर्म के आधार पर आरक्षण देने काःये लोग मुझे बहुत गालियां देते हैं. इनको मेरी बातें सुनकर बुखार चढ़ जाता है. जब इस देश का संविधान बन रहा था तब बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर धर्म के नाम पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे. यह निर्णय संविधान सभा ने किया था. इनके पर नाना ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था.
कांग्रेस ने कर्नाटक में क्या किया, सब जानते हैंः10 साल पहले इन लोगों ने यूपी में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी. यहां तक की कर्नाटक में तो यह कर भी दिया. इन लोगों ने कर्नाटक में क्या किया कि जितने भी मुसलमान थे उन सब मुसलमान को रातों-रात अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया. जो आरक्षण ओबीसी को मिल रहा था उसमें से बहुत बड़ा हिस्सा यह लोग लूट करके चले गए. लोग वहां हाथ घिसते रह गए.
नरेंद्र मोदी ने कहा क्या आप इन लोगों को आरक्षण लूटने देंगे. यह अधिकार आप लोगों को बाबा साहब ने दिया है. बिहार में जो जेल से तबीयत के बहाने बाहर घूम रहे हैं वह तो यहां तक कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को मिलना चाहिए.