आगरा :पीएम नरेंद्र मोदी आज कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा करेंगे. पीएम मप्र के मुरैना से दोपहर एक बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. जनसभा के लिए बड़ा मंच और बंड़ा पंडाल तैयार किया गया है. सीएम दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे. वह एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत करेंगे. पीएम मोदी चौथी बार इस मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे. यह मैदान भाजपा के लिए लकी रहा है. जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. 4 हजार पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. ड्रोन से निगरानी करने के साथ ही कोठी मीना बाजार को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. एसपीजी के साथ एटीएस की भी तैनाती की गई है. वहीं कई मार्गों पर रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है. इसी कड़ी में बरेली और शाहजहांपुर में भी पीएम की जनसभा-रोडशो तय है.
पीएम मोदी के आगमन के चलते खेरिया एयरपोर्ट के टाटा गेट से जनसभा स्थल कोठी मीना बाजार तक का मार्ग नगर निगम ने चमका दिया है. पीएम की जनसभा को लेकर स्कूलों का समय बदलने के साथ ही कई स्कूलों ने हाफ डे होगा. सीएम योगी दोपहर करीब 12 बजे आगरा पहुंच जाएंगे. सीएम खेरिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.
मप्र के मुरैना में चुनावी रैली के बाद पीएम मोदी करीब एक बजे विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वह कार से पीएम मोदी कोठी मीना बाजार के मैदान पहुंचेंगे. यहां वह आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए जनसभा करेंगे.
पीएम मोदी इससे पहले साल 2013 में कोठी मीना बाजार मैदान पर रैली की थी. इसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने यूपी में 73 सीटें जीती.साल 2016 में भी पीएम ने यहां जनसभा की तो भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 325 सीटें जीतने में सफलता प्राप्त की. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से इसी मैदान पर पीएम की जनसभा हुई. इसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी की 63 सीटों पर जीत हासिल की. अब फिर से पीएम मोदी यहां जनसभा करने जा रहे हैं.
इन जगहों पर भी है पीएम की जनसभा :इसी कड़ी में पीएम मोदी आज शहजहांपुर, बरेली और बदायूं के भी दौरे पर रहेंगे. वह बरेली के आलमपुर जाफराबाद में रैली को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में शाहजहांपुर में भी जनसभा करेंगे. बरेली के आंवला में शुक्रवार को वह रोड शो भी करेंगे. पीएम आंवला के आलमपुर जाफराबाद में लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के लिए यह रोड शो करेंगे.
वहीं बदायूं-आंवला लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के लिए आज दोपहर 3.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम शाहजहांपुर में शाम को 5.15 बजे बरेली मोड़ के पास मोदी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी सुबह 11.30 बजे लखीमपुर खीरी में जनसभा करेंगे.
4 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था :आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने बताया कि पीएम मोदी की जनसभा के लिए आसपास के जिलों से फोर्स आ गया है. करीब चार हजार जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. आगरा के खेरिया हवाई अड्डे से जनसभा स्थल तक का रूट क्लियर है. पीएम मोदी के जनसभा स्थल की तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. यही नहीं, कई इलाकों को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है
हर व्यक्ति पर पुलिस की नजर रहेगी. भीड में सादा कपड़ों में 100 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जनसभा स्थल के आसपास ऊंची इमारतों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पीएम के आगमन से पहले ही कोठी मीना बाजार की ओर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा. दो सेफ हाउस भी बनाए गए हैं. एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.
भाजपा ने बनाए प्लान ए और बी :पीएम मोदी की जनसभा में भीड़ जुटाने को भाजपा संगठन ने हर पदाधिकारी को लक्ष्य दिया है. जिले में मंडल स्तर पर बैठकें हुई हैं. गर्मी के तेवर देखकर भाजपा ने प्लान ए और प्लान बी बनाया है. प्लान ए के तहत लोगों को उनके स्थान से सभास्थल तक लाने को वाहनों की व्यवस्था है. बी प्लान में कोठी मीना बाजार के दो किलोमीटर की परिधि के क्षेत्रों की जनता को सभा स्थल पर लाने की व्यवस्था है.