कोलकाता:लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान से बड़ी खबर सामने आई है. जिले के केतुग्राम इलाके में TMC के एक कार्यकर्ता की रविवार देर रात हत्या कर दी गई. इस कार्यकर्ता की पहाचन मिंटू शेख के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मिंटू शेख पर बम से हमला किया गया. मृतक मिंटू शेख का शव पुलिस ने कल देर रात बरामद किया.
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मिंटू पर धारदार हथियार से हमला किया गया और बाद में उस पर बम फेंके गए. स्थानीय टीएमसी नेताओं ने घटना के पीछे सीपीआई-एम को जिम्मेदार ठहराया है.पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मिंटू कल रात अपने दोस्त के साथ बाइक पर घर लौट रहा था, तभी केतुग्राम विधानसभा क्षेत्र के चेचुडी गांव के पास बदमाशों के एक ग्रूप ने उसका रास्ता रोक लिया.
वहीं, एक टीएमसी कार्यकर्ता ने कहा कि बदमाशों ने मिंटू को जमीन पर धकेल दिया और उस पर धारदार हथियार से हमला किया. जिसके बाद उस पर तीन बम फेंके गए. मिंटू को जमीन पर गिरता देख बदमाश वहां से चले गए. घटना की सूचना पर केतुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.