हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एग्जिट पोल के अनुमान की मानें तो भाजपा और एनडीए को 350 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन इंडिया 150 सीट के आसपास सिमटता दिख रहा है. अगर पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो यहां भी भाजपा-एनडीए को भारी जीत मिलने की उम्मीद है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, असम में भाजपा-एनडीए को 14 में से 9-11 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक, पूर्वोत्तर की 11 सीटों में से भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन, एनपीपी, एनपीएफ, वीपीपी और अन्य को एक-एक सीट मिलने की उम्मीद है.
जोरहाट से हार सकते हैं कांग्रेस के युवा चेहरे गौरव गोगोई
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, असम की जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस के युवा चेहरे गौरव गोगोई चुनाव हार सकते हैं. भाजपा उम्मीदवार तपन कुमार गोगोई की दावेदारी मजबूत दिख रही है और उनके जोरहाट से जीतने की संभावना है. असम की इस सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ, जहां मौजूदा सांसद तपन कुमार का मुकाबला लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई से था.
न्यूज18 मेगा एग्जिट पोल ने भी असम में भाजपा की बारी जीत की भविष्यवाणी की है. अनुमान के मुताबिक, असम में एनडीए को 10 से 13 सीटें, इंडिया गठबंधन को 2-5 सीटें और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है.