दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां जानें नॉर्थ-ईस्ट की 25 सीटों का एग्जिट पोल, असम में दिग्गज नेता की सीट फंसी - Exit Poll

Assam NorthEast Exit Poll 2024: एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, असम में एनडीए को 14 में से 9-11 सीटें और पूर्वोत्तर की 11 सीटों में से भाजपा को चार सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के अनुसार असम की जोरहाट सीट से भाजपा के तपन गोगोई कांग्रेस के गौरव गोगोई पर भारी पड़ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Assam NorthEast Exit Poll 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 2, 2024, 5:12 PM IST

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एग्जिट पोल के अनुमान की मानें तो भाजपा और एनडीए को 350 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन इंडिया 150 सीट के आसपास सिमटता दिख रहा है. अगर पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो यहां भी भाजपा-एनडीए को भारी जीत मिलने की उम्मीद है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, असम में भाजपा-एनडीए को 14 में से 9-11 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक, पूर्वोत्तर की 11 सीटों में से भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन, एनपीपी, एनपीएफ, वीपीपी और अन्य को एक-एक सीट मिलने की उम्मीद है.

जोरहाट से हार सकते हैं कांग्रेस के युवा चेहरे गौरव गोगोई
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, असम की जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस के युवा चेहरे गौरव गोगोई चुनाव हार सकते हैं. भाजपा उम्मीदवार तपन कुमार गोगोई की दावेदारी मजबूत दिख रही है और उनके जोरहाट से जीतने की संभावना है. असम की इस सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ, जहां मौजूदा सांसद तपन कुमार का मुकाबला लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई से था.

न्यूज18 मेगा एग्जिट पोल ने भी असम में भाजपा की बारी जीत की भविष्यवाणी की है. अनुमान के मुताबिक, असम में एनडीए को 10 से 13 सीटें, इंडिया गठबंधन को 2-5 सीटें और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है.

टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल का अनुमान
वहीं, टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में असम में भाजपा और उसके सहयोगियों को 12 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) को 1-1 सीट मिल सकती है. असम में लोकसभा की 14 सीटें हैं. इस बार राज्य में तीन चरणों में चुनाव कराया गया और 81.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

2019 चुनाव के नतीजे
2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने 9 सीटें, कांग्रेस ने 3 सीटें, एआईयूडीएफ ने 1 सीट और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी. 2014 के चुनाव में, भाजपा ने 7 सीटें, कांग्रेस ने 3 सीटें, AIUDF ने 3 सीटें और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने हासिल की थी.

ये भी पढ़ें-अनुमानों में भाजपा-एनडीए 400 के करीब, जानें सारे एग्जिट पोल के आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details