नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग जारी है. यहां लोग बड़ी तादाद में वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि पश्चिम बंगाल में गुस्साई भीड़ ने EVM मशीन को तालाब में फेंक दिया है. यह घटना उस समय हुई जब कुछ मतदान एजेंटों को पोलिंग स्टेशन के अंदर रहने की इजाजत नहीं दी गई.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दौरान शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली में बूथ संख्या 40 और 41 पर गुस्साई भीड़ एक पोलिंग बूथ में घुसी और EVM मशीन को तालाब में फेंक दिया.
इस संबंध में पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट किया, 'आज सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए और 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को एक तालाब के अंदर फेंक दिया गया.
सेक्टर अधिकारी ने मामले में FIR दर्ज करवाई है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फिलहाल सेक्टर के तहत सभी छह बूथों में मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है. सेक्टर अधिकारी को नए ईवीएम और कागजात उपलब्ध कराए गए हैं.
इस बीच कोलकाता दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई (एम) उम्मीदवार सायरा शाह हलीम ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनका मुकाबला बीजेपी सांसद और उम्मीदवार देबाश्री चौधरी और टीएमसी की माला रॉय से है.
57 लोकसभा सीट पर वोटिंग
गौरतलब है कि आम चुनाव के अंतिम चरण में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैले 57 लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13, पश्चिम बंगाल की 9,बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4 और झारखंड की तीन सीटों पर मतदान हो रहा है.
पश्चिम बंगाल में कहां हो रही वोटिंग
पश्चिम बंगाल की जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है. उनमें दमदम, बरासत, बशीरहट, जयानगर,मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता, दक्षिण और कोलकाता उत्तर शामिल हैं. ये सभी लोकसभा सीटें तृणमूल कांग्रेस (TMC) का गढ़ मानी जाती हैं. इन सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है.
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस को मात्र दो सीटों पर सिमट गई थी, जबकि माकपा अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
यह भी पढ़ें- सातवें चरण का रण: 1 जून को 57 सीटों पर मतदान, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज हैं चुनाव मैदान में