नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक है. पश्चिमी दिल्ली सीट काफी खास है. यह सीट परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई. इस सीट पर 14वीं लोकसभा के समय पहला चुनाव हुआ था. इस सीट पर पूर्वांचली मतदाताओं की बड़ी तादाद है. इस लोकसभा सीट से पिछला चुनाव दिल्ली के मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने जीता था. इस बार बीजेपी ने उनकी जगह महिला प्रत्याशी कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल से ताल्लुक रखने वाले पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा भी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. इस लोकसभा सीट पर पंजाबी और सिख वोटरों की तादाद लगभग 20 फीसद है. इस लोकसभा सीट में एक तरफ पंजाबी बाग राजौरी गार्डन जैसे पॉश कॉलोनियां है. तो अनधिकृत कॉलोनी की भी तादात अच्छी खासी है. इसके अलावा दिल्ली देहात का नजफगढ़ क्षेत्र भी इस सीट में शामिल है.
दिल्ली में हुए परिसीमन के बाद अब तक इस सीट पर कुल तीन लोकसभा चुनाव में से एक बार कांग्रेस ने और दो बार बीजेपी ने बाजी मारी है. अब यह चौथा चुनाव होने जा रहा है. इस लोकसभा क्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें जनकपुरी, तिलक नगर, सुभाष नगर, राजौरी गार्डन, मदीपुर, हरिनगर, उत्तम नगर, द्वारका, नजफगढ़ और विकास पुरी शामिल हैं.