नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक और बड़ी घोषणा की गई है. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी चुनाव के मद्देनजर दिल्ली से बेरोजगारी खत्म करने का वादा किया है. केजरीवाल ने घोषणा की है कि अगले पांच सालों में रोजगार उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी.
AAP के 10 वर्षों में ऐतिहासिक कार्य: चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की गली-गली में लोगों से मिलते हुए केजरीवाल ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और मेट्रो जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. लेकिन एक समस्या जो सबसे ज्यादा तकलीफ देती है, वह है बेरोजगारी. हमारे युवा पढ़ाई पूरी करने के बाद भी घर पर बैठे हैं. नौकरी न मिलने की वजह से कई बच्चे गलत संगत में पड़ जाते हैं, जिससे अपराध बढ़ता है. यह स्थिति परिवारों को मानसिक और आर्थिक रूप से पीड़ा देती है."
दिल्ली के 2 Crore लोगों के साथ मिलकर बेरोजगारी दूर करेंगे अरविंद केजरीवाल जी 💯
— AAP (@AamAadmiParty) January 23, 2025
👉कोरोना के समय हमने कई प्रयास कर 12 लाख युवाओं के रोजगार का प्रबंध किया
👉 पंजाब में भी हम 48,000 सरकारी नौकरी दे चुके हैं और 3 Lakh Private Jobs का प्रबंध कर दिया है
अगले 5 साल में बेरोजगारी दूर… pic.twitter.com/wacGN9yAmo
कोरोना संकट में अनुभव ने बढ़ाया विश्वास: केजरीवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली सरकार ने 12 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए थे. इसके अलावा उन्होंने पंजाब में आप सरकार के प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि केवल दो सालों में वहां 48,000 सरकारी नौकरियां दी गईं और 3 लाख युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार मिला. उन्होंने कहा, "हम रोजगार देने में सक्षम हैं और हमारी नीयत साफ है."
प्लानिंग के लिए मजबूत टीम: केजरीवाल ने बताया कि रोजगार योजना पर उनकी टीम काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम में मनीष सिसोदिया, आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज जैसे कई योग्य और समर्पित लोग हैं. वे बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस प्लानिंग तैयार कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली के हर युवा को रोजगार मिले और यह काम पूरी ईमानदारी और लगन के साथ होगा.
दिल्ली के लोगों से मांगा समर्थन: केजरीवाल ने दिल्ली के नागरिकों से अपील की कि वे इस मिशन में उनका साथ दें. उन्होंने कहा कि जैसे हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए, वैसे ही हम बेरोजगारी दूर करने में भी कामयाब होंगे. अगले पांच सालों में यह सपना साकार होगा. उनके इस वादे से चुनावी माहौल गर्म हो गया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता उनकी इस घोषणा को कितना समर्थन देती है.
दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग: बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनीतिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.