हैदराबाद:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लगभग सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. हालांकि इस बार उम्मीदवार उतारने के मामले में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस फूंक-फूंककर कदम उठा रही है. कांग्रेस भारत के चुनावी इतिहास में पहली बार इतने कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस इस बार 350 से कम सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और अब तक 270 से अधिक लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को नाम घोषित कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 170 सीटों पर पूरा ध्यान फोकस कर रही है.
कांग्रेस सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी इस चुनाव में 330 से 340 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. देश में 1951 से लेकर अब तक 17 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. ये पहली बार होगा, जब कांग्रेस 400 से कम सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 543 संसदीय क्षेत्रों में से 417 पर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस तब विपक्ष में थी और 141 सीटें जीतकर केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई थी. इस चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को हार का सामना करना पड़ा था.
इसके बाद सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने 2009 के लोकसभा चुनाव में 440 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 206 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में वापसी की थी. 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस ने 463 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. हालांकि, उसे भाजपा से करारी हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस सिर्फ 44 सीटें जीत पाई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 421 सीटों पर लड़ा और उसे देशभर में सिर्फ 50 सीटें हासिल हुईं. बता दें, देश के चुनावी इतिहास में कांग्रेस ने 1996 में सबसे अधिक 529 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे.
कम सीटों पर चुनाव लड़ने की क्या है वजह
पिछले दो आम चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस इस बार काफी चौकन्नी है और सभी सीटों पर रणनीति के साथ चुनाव में आगे बढ़ रही है. भाजपा के खिलाफ 'इंडिया' गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस इस बार कई राज्यों में समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन के तहत सहयोगी दलों के साथ सीटों का बंटवारा किया है. इस वजह से कांग्रेस ने कई राज्यों में पिछले चुनाव के मुकाबले कम सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.