पटना:लोकसभा चुनाव 2024की तैयारियां जोरों पर है. भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.इसमें कई ऐसी सीटें हैं, जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होने के आसार हैं. ऐसी ही सीटों में से एक सीट पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट है. यहां से भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) किसे उम्मीदवार बनाती है तय नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि जाने-माने अभिनेता और वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर भरोसा जताया जा सकता है.
आसनसोल से बीजेपी के उम्मीदवार पवन सिंह:बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार को 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. वहीं आसनसोल से पवन सिंह को मैदान में उतारा गया है.
भोजपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे पवन सिंह:वहीं भोजपुरी स्टार पवन सिंह बिहार से चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने कई बार इसको लेकर बयान भी दिया था. बीते दिनों पवन सिंह ने कहा था कि मैं भोजपुर से हूं और मेरे फैन्स चाहते हैं कि मैं वहीं से चुनाव लड़ूं. मेरी भी यही इच्छा है.