नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. 1 जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के साथ ही आम चुनाव खत्म हो जाएंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. चुनाव परिणाम आने से पहले ही कई चुनावी विश्लेषकों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का दावा किया है.
इस बीच मुंबई सट्टा बाजार ने भी बीजेपी की आसान जीत की भविष्यवाणी की है. हालांकि, सट्टा बाजार बीजेपी के '400 पार' नारे के पक्ष में नहीं है. सट्टा बाजार ने 80 लोकसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 64 से 66 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है. जबकि पार्टी दावा कर रही है कि उसे 70 से अधिक सीटें मिलेंगी.
बीजेपी को कितनी सीट
सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक बीजेपी को अकेले 295 से 305 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है. मुंबई सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी के लिए अकेले 350 सीटें जीतना भी मुश्किल है.
मुंबई सट्टा बाजार का आंकड़ा (सांकेतिक तस्वीर ANI) यूपी की हॉट सीट का अनुमान
सट्टा बाजार ने यूपी की सबसे हॉट सीटों की भविष्वाणी भी की है. इसके मुताबिक राज्य की सबसे हॉट सीट अमेठी पर बीजेपी की स्मृति ईरानी की जीत का अनुमान लगाया है. वहीं, रायबरेली सीट पर राहुल गांधी जीत की भविष्यवाणी की है. मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, लखनऊ से राजनाथ सिंह, कन्नौज में अखिलेश यादव और मेरठ ने अरुण गोविल की जीत का अनुमान लगाया है.
फलोदी बाजार ने यूपी में बीजेपी को दीं कितनी सीट
इससे पहले फलोदी सट्टा बाजार ने भी यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 64-65 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. वहीं, यूपी में 'इंडिया' ब्लॉक को 15-20 सीट मिलने की भविष्यवाणी की थी. इतना ही नहीं फलोदी बाजार ने छठे चरण के बाद बीजेपी देशभर में 306 से 310 और एनडीए गठबंधन को 346-350 सीटें मिलने की संभावना जताई थी.
(डिस्क्लेमर: फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े सिर्फ अनुमान पर आधारित होते हैं. ईटीवी भारत इन आकंड़ों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: कैसे काम करता है फलोदी सट्टा बाजार, कितना सटीक होता है आकलन, जानें