पटना : चिराग पासवान ने अपना कर्पूरी गांव की यात्रा को बीच में ही छोड़कर दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कुछ बड़ा उलटफेर बिहार में होने वाला है. पटना से लेकर दिल्ली तक सियासत पूरी तरह से गर्म है. बैठकों का दौर अब भी जारी है. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी नजर बिहार के सियासी घटनाक्रम पर उनकी पार्टी की नजर है. वो लगातार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं.
नीतीश के पाला बदलने के सवाल पर चिराग: उनसे जब पूछा गया कि नीतीश कुमार जब पाला बदलेंगे तो आप किस गठबंधन में रहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने साफ-साफ कहा कि हमारी पार्टी अगर मगर पर बात नहीं करती. हमारी नजर पूरे घटनाक्रम पर है. जैसे ही पूरी स्थिति साफ होगी हम अपनी ओर से स्थिति स्पष्ट कर देंगे. चिराग पासवान ने ये भी इशारा किया कि उनके बिहार में दो तीन कार्यक्रम थे लेकिन दिल्ली से बुलावा आने की वजह से वापस लौटना पड़ रहा है.
''बीजेपी जिनके साथ हमारा गठबंधन है उनके शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में मैं हूं, एक बार परिस्थितियों स्पष्ट होगी उसके बाद हमारी पार्टी अपना रुख स्पष्ट करेगी. मैं दिल्ली जा रहा हूं. बीजेपी के साथ कुछ और संभावित बैठकें होनी है. दिल्ली में जब बैठक होगी, बैठक से क्या कुछ निकाल कर सामने आता है तब कुछ बोलना उचित होगा. बिहार में जो राजनीतिक स्थिति बनी है उसकी वजह से मुझे अपना दौरा आगे बढ़ाना पड़ा है''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर