जयपुर. राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने कमोबेश अपने लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. प्रदेश में चुनावी रंग जमने लगा है. इस बीच बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. चालीस नामों की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का नाम शामिल है.
इनको बनाया स्टार प्रचारक:भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव , हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर, प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश सह प्रभारी विजय रहाटकर, प्रवेश वर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम शामिल है.