ETV Bharat / state

बोरवेल की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, एक दिन में बंद करवाए 328 खुले बोरवेल - OPEN BORE WELLS

बोरवेल में बच्चों में गिरने की घटनाओं के बीच जयपुर जिला प्रशासन ने मुहिम चलाकर एक दिन में 328 खुले बोरवेल बंद करवाए.

बंद करवाए 328 खुले बोरवेल
बंद करवाए 328 खुले बोरवेल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 14 hours ago

जयपुर : खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना को लेकर जयपुर जिला प्रशासन सतर्क एवं संवेदनशील है. आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं ऐसे हादसों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर शनिवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने मुहिम के तहत जिले में 328 खुले बोरवेल को बंद करवाया.

खुले बोरवेल करवाए बंद : कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि जयपुर तहसील में 4 बोरवेल, आमेर तहसील में 15 बोरवेल, कालवाड़ तहसील में 2 बोरवेल, तूंगा तहसील में 50 बोरवेल, जमवारामगढ़ तहसील में 6 बोरवेल, माधोराजपुरा तहसील में 7 बोरवेल, बस्सी तहसील में 17 बोरवेल, चाकसू तहसील में 32 बोरवेल, आंधी तहसील में 15 बोरवेल बंद करवाए. इसी तरह से किशनगढ़-रेनवाल तहसील में 2, कोटखावदा तहसील में 5, सांभर तहसील में 31 बोरवेल, जोबनेर तहसील में 10 बोरवेल, रामपुरा डाबड़ी तहसील में 7, सांगानेर तहसील में 12 बोरवेल, शाहपुरा तहसील में 20 बोरवेल, चौमूं तहसील में 20 बोरवेल, जालसू तहसील में 10 बोरवेल, दूदू तहसील में 27 बोरवेल, फागी तहसील में 14 बोरवेल और मोजमाबाद तहसील में 22 खुले बोरवेल बंद करवाए गए.

इसे भी पढ़ें- Borewell Accident Update : राजस्थान का सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन, 116 घंटे से बोरवेल में फंसी है चेतना

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने जिले में बोरवेल खुदाई से 15 दिन पहले प्रशासन को सूचना देने के आदेश जारी किए थे. वहीं, जिला कलक्टर के खुले बोरवेल को बंद करने के निर्देश पर जिले के उपखंड क्षेत्रों में तहसीलदार सेवा के अधिकारियों ने चिन्हित 328 खुले बोरवेल को लोहे के ढक्कन सहित अन्य उपायों से बंद करवाया.

जयपुर : खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना को लेकर जयपुर जिला प्रशासन सतर्क एवं संवेदनशील है. आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं ऐसे हादसों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर शनिवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने मुहिम के तहत जिले में 328 खुले बोरवेल को बंद करवाया.

खुले बोरवेल करवाए बंद : कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि जयपुर तहसील में 4 बोरवेल, आमेर तहसील में 15 बोरवेल, कालवाड़ तहसील में 2 बोरवेल, तूंगा तहसील में 50 बोरवेल, जमवारामगढ़ तहसील में 6 बोरवेल, माधोराजपुरा तहसील में 7 बोरवेल, बस्सी तहसील में 17 बोरवेल, चाकसू तहसील में 32 बोरवेल, आंधी तहसील में 15 बोरवेल बंद करवाए. इसी तरह से किशनगढ़-रेनवाल तहसील में 2, कोटखावदा तहसील में 5, सांभर तहसील में 31 बोरवेल, जोबनेर तहसील में 10 बोरवेल, रामपुरा डाबड़ी तहसील में 7, सांगानेर तहसील में 12 बोरवेल, शाहपुरा तहसील में 20 बोरवेल, चौमूं तहसील में 20 बोरवेल, जालसू तहसील में 10 बोरवेल, दूदू तहसील में 27 बोरवेल, फागी तहसील में 14 बोरवेल और मोजमाबाद तहसील में 22 खुले बोरवेल बंद करवाए गए.

इसे भी पढ़ें- Borewell Accident Update : राजस्थान का सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन, 116 घंटे से बोरवेल में फंसी है चेतना

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने जिले में बोरवेल खुदाई से 15 दिन पहले प्रशासन को सूचना देने के आदेश जारी किए थे. वहीं, जिला कलक्टर के खुले बोरवेल को बंद करने के निर्देश पर जिले के उपखंड क्षेत्रों में तहसीलदार सेवा के अधिकारियों ने चिन्हित 328 खुले बोरवेल को लोहे के ढक्कन सहित अन्य उपायों से बंद करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.