नई दिल्ली:बीते28 अक्टूबर को गाजियाबाद न्यायालय में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज का मामलाल लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. आंदोलन को रफ्तार देने के लिए बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा 16 नवंबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं की महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न प्रदेशों के अधिवक्ता शामिल होंगे. महासम्मेलन में अधिवक्ता आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार करेंगे. फिलहाल अधिवक्ता महासम्मेलन की तैयारी में जुट गए हैं.
सड़क जाम का कार्यक्रम स्थगित:हाल ही में बार एसोसिएशन गाजियाबाद आंदोलन को रफ्तार देते हुए 11 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक दो घंटे के लिए कचहरी के सामने वाली मुख्य सड़क को जाम करने की घोषणा की गई थी. 11 और 12 नवंबर को अधिवक्ताओं ने दो घंटे के लिए हापुड़ रोड को जाम किया. वकीलों ने सर्विस रोड को भी इस दौरान ब्लॉक कर दिया था, जिससे लोगों को कई घंटे तक जाम से जूझना पड़ा था. दीपक शर्मा के मुताबिक, फिलहाल गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने सड़क जाम करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है और उनका ध्यान 16 तारीख को होने वाले महासम्मेलन पर है. जिस तरह से कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी था, ठीक उसी तरह आगे भी जारी रहेगा.
उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न जिलों की बार एसोसिएशन को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं. हरियाणा, दिल्ली और यूपी के वकील 16 नवंबर को गाजियाबाद महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आएंगे. कचहरी के बाहर सर्विस रोड पर महासम्मेलन का आयोजन होगा. हजारों की संख्या में अधिवक्ता महासम्मेलन में शामिल होंगे. महासम्मेलन में आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा और विचार विमर्श किया जाएगा. दीपक शर्मा, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन गाजियाबाद