दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुर्घटनाएं रोकने के लिए पंजाब में 'सड़क सुरक्षा फोर्स' की शुरुआत

Sadak Suraksha Force in Punjab : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम करके सालाना लगभग 3000 बहुमूल्य मानव जीवन बचाने के उद्देश्य से देश के पहले 'सड़क सुरक्षा बल' को हरी झंडी दिखाई.

CM Bhagwant Mann Inaugurate SSF
हरी झंडी दिखाते सीएम भगवंत मान

By PTI

Published : Jan 27, 2024, 7:50 PM IST

जालंधर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में यातायात को सुव्यवस्थित करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष 'सड़क सुरक्षा फोर्स' की शनिवार को शुरुआत की.

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज पंजाब के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. पंजाब इस तरह की पहल करने वाला पहला राज्य है, जिसने 'सड़क सुरक्षा फोर्स' की शुरुआत की है. मान ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त की. मान ने कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य में हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में 17-18 लोगों की जान चली जाती है.

उन्होंने कहा, 'हर महीने 500 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है और साल में लगभग 6,000 लोगों की (सड़क दुर्घटनाओं में) मौत होती है.' मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, कांग्रेस नेता राजेश पायलट और हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी सहित विभिन्न हस्तियों के नामों का उल्लेख किया, जिनकी सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई.

मान ने कहा कि सड़क सुरक्षा फोर्स में 144 वाहन और 5,000 कर्मचारी होंगे जो लोगों की सुरक्षा के लिए हर 30 किलोमीटर पर सड़कों पर तैनात होंगे. इस अवसर पर पंजाब के मंत्री बलकार सिंह, सांसद सुशील रिंकू, पुलिस महानिदेशक गौरव यादव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एएस राय उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें

पंजाब : होशियारपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details