वैशाली:अपने सामाजिक व्यवहार और मदद करने की प्रवृत्ति के कारण हजारों लोगों के दिलों पर राज करने वाले 22 वर्षीय हर्ष राज के अंतिम दर्शन के लिए सोमवार को लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. वैशाली जिले के वैशाली प्रखंड के मझौली गांव के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुमार के पुत्र हर्ष राज की निर्मम हत्या पटना लॉ कॉलेज के कैंपस में पीट-पीटकर कर दी गई थी.
हर्ष के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब: 22 वर्षीय हर्ष राज का शव जब उसके पैतृक गांव मझौली पहुंचा तो उसके दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. कई गांवों और कई जिलों के लोग पहले से ही हर्ष के दरवाजे पर मौजूद थे. पटना पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद हर्ष का शव उसके पैतृक गांव लाया गया. इसके बाद सोमवार को देर शाम लालगंज के बसंत घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
'दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता था हर्ष':हर्ष राज जैसे सामाजिक कार्य करने वाले युवक की मौत को पचा पाना ग्रामीणों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि वह अब उनके बीच नहीं है. गांव के सरपंच मनोज कुमार शाह बताते हैं कि हर्ष राज जैसे दूसरों की मदद करने वाले लड़के का भी कोई दुश्मन हो सकता है यह सोचकर भी यकीन कर पाना मुश्किल है.
"वह एक तेजस्वी लड़का था. उससे घर वालों के साथ-साथ पूरे समाज को काफी उम्मीदें थी. सामाजिक कार्य के साथ-साथ उसकी पढ़ाई भी बहुत अच्छी थी."- मनोज कुमार शाह, सरपंच, मझौली गांव
'कोरोना काल में लोगों की मदद की': वही गांव के ही अरविंद सिंह बताते हैं कि कोरोना काल में उसने बगैर अपनी फिक्र किए हुए सबकी मदद की थी. बाढ़ के समय में भी लोगों की मदद में ही लगा रहता था. सिर्फ गांव और जिले के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है.
"अजीत कुमार को एक पुत्र और एक पुत्री थी. जिसमें हर्ष उनका बड़ा लड़का था.अजीत खुद भी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं.हर्ष को कोई मार सकता है हमें यकीन नहीं हो रहा."- अरविंद सिंह, ग्रामीण
27 मई को हुई थी निर्मम हत्या: हर्ष राज पटना लॉ कॉलेज कैंपस में अपने स्नातक का अंतिम पेपर का एग्जाम देकर निकाला था. तभी कैंपस में नकाबपोश 15 की संख्या में आए हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. लाठी डंडे और ईंट से पीट-पीट कर उसे मरणासन्न कर दिया गया. घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए. छात्रों द्वारा हर्ष राज को पटना पीएमसीएच लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.
हत्या की वजह?: हर्षराज हत्याकांड के पीछे वजह बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले पटना में डांडिया नाइट कार्यक्रम करवाया गया था, जिसमें गाना गा रही सिंगर के साथ कुछ छात्रों ने छेड़खानी करने का प्रयास किया था. इसमें बाउंसर के द्वारा रोकथाम में एक छात्र जख्मी हो गया था. इसके बाद बदले की भावना में हर्ष के हत्या की हत्या साजिश रची गई थी.
क्या छात्रसंघ का चुनाव था हत्या का कारण?: हर्ष के पिता अजीत कुमार बीते 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से पत्रकारिता कर रहे हैं. उन्होंने हर्ष हत्याकांड के विषय में बताया कि वह छात्र संघ का चुनाव लड़ना चाहता था. उसका कहना था कि आज तक जिसने भी चुनाव लड़ा है वह पास आउट थे. पढ़ते हुए किसी ने चुनाव नहीं लड़ा. लेकिन मैंने उसे मना किया था वह कहता था कि वह चुनाव भी जीतेगा और पूरी ईमानदारी से छात्रों के लिए काम भी करेगा.