उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

अल्मोड़ा बस हादसा: सल्ड महादेव घाट पर एक साथ जलीं 11 चिताएं, थम नहीं रहे थे लोगों के आंसू - ALMORA BUS ACCIDENT

अल्मोड़ा बस दुर्घटना के 11 मृतकों का पौड़ी के सल्ड महादेव घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान माहौल गमगीन रहा.

almora bus accident
पौड़ी के सल्ड महादेव घाट पर एक साथ जलीं 11 चिताएं (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 7:43 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 7:52 PM IST

पौड़ी:उत्तराखंड केअल्मोड़ा के मार्चुला बस हादसे में 36 लोगों की मौत हुई है. इसमें 28 लोग पौड़ी जिले के रहने वाले हैं. आज मंगलवार को पौड़ी जिले के धुमाकोट के अंतर्गत सल्ड महादेव घाट पर गमगीन माहौल में 11 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मृतकों के परिजन एक-दूसरे को दिलासा देते रोते-बिलखते नजर आए. एक साथ 11 चिताएं जलते देख मौजूद लोगों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.

बस दुर्घटना में हताहत पौड़ी जिले के सल्ड महादेव घाट पर 11 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इसमें पौड़ी जिले के 10 और 1 मृतक अल्मोड़ा जिले के थे. अंत्येष्टि में पौड़ी जिले के जिलाधिकारी आशीष कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान वे परिजनों को सांत्वना और ढांढस बांधते नजर आए. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिजनों से दुख की घड़ी में खड़े होने की बात कही. इसके उपरांत धुमाकोट क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. डीएम ने सकारात्मकता से हर संभव सहयोग का भरौसा दिया.

सल्ड महादेव घाट पर अंतिम संस्कार किए गए लोगों की सूची (PHOTO- PAURI INFORMATION DEPARTMENT)

बता दें कि 4 नवंबर को पौड़ी जिले से अल्मोड़ा जा रही बस सल्ट तहसील के कूपी बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 27 घायलों का उपचार जारी है. इसमें 11 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश में उपचार दिया जा रहा है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शासन ने हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं.

डीएम ने किया सीएचसी का निरीक्षण: वहीं जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अदालीखाल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए तैनात कार्मिकों की उपस्थिति की जांच पड़ताल की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में तैनान चिकित्सक व सहायक कर्मचारी यदि एमओआईसी की पूर्व स्वीकृति के बगैर अनुपस्थित रहता है तो संबंधित के प्रति अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हैं.

चिकित्सालय में पुरानी विद्युत फिटिंग को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसकी प्राथमिकता के अधार पर मरम्मत करवाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने जिलाधिकारी से स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत करने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की भी बात रखी.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा हादसा: 63 यात्रियों से भरी बस का ड्राइवर मानसिक तौर पर था परेशान, जानें प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी

Last Updated : Nov 5, 2024, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details