पटना:जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव सहित सभी आरोपियों को एक-एक लाख रुपये मुचलके पर जमानत दे दी है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी. इसको लेकर अब बिहार में सियासत भी खूब हो रही है. वहीं तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला किया है. वहीं आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है.
तेजस्वी ने फिर एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. जनता समझ चुकी है कि भाजपा किस तरह से राजनीतिक बदले की भावना से एजेंसियों का दुरुपयोग कर केस और मुकदमे दर्ज कराती है. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है.
"हम न्यायालय में अपना पक्ष रखते हैं और हमें उम्मीद है कि न्यायालय से हमें न्याय मिलेगा, जैसा कि आज मिला है. इस मामले में कोई दम नहीं है और हम लड़ेंगे और हमारी जीत पक्कीहै."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार
केंद्र सरकार पर RJD हमलावर: आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि सत्य की जीत होती है और लैंड फॉर जॉब मामले में भी आज जिस तरह से जमानत मिली है, आप समझ लीजिए कि कोर्ट ने हमारे नेता के साथ न्याय करने का काम किया है. लैंड फॉर जॉब मामला मनगढ़ंत है और एजेंसी का दुरुपयोग कर केंद्र में बैठी हुई सरकार लालू परिवार को परेशान कर रही है.
"जानबूझकर लालू परिवार को परेशान करने के लिए लैंड फॉर जॉब का मामला बनाया गया है. उसमें कहीं कुछ नहीं है. आप देखिए कोर्ट ने किस तरह से जमानत देने का काम किया है, सत्य का साथ दिया है. हम मानते हैं कि सत्य की हमेशा जीत होती है. किसी भी तरह की लकीर विपक्ष के लोग खींच दे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आज सब कुछ साफ हो गया है."- शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी
'एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार':शक्ति सिंह यादव ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग केंद्र में बैठी हुई सरकार कर रही है और अभी भी कह रहे हैं कि लैंड फॉर जॉब मामला में कहीं कुछ नहीं है. बावजूद बार-बार लालू परिवार को परेशान क्यों किया जा रहा है? देश और राज्य की जनता जानती है कि केंद्रीय एजेंसी का किस तरह से दुरुपयोग केंद्र में बैठी हुई सरकार कर रही है, लेकिन जो सत्य है वह कभी भी पराजित नहीं होता है. लालू परिवार को परेशान करने की जो साजिश हो रही है वह सफल नहीं होगा.
JDU का तेजस्वी पर पलटवार: वहीं जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने निशाना साधा है. अरविंद निषाद ने कहा कि जब लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाला के मामले में केस चलाने की अनुमति दी गई थी, उस समय केंद्र में जनता दल की सरकार थी और एचडी देवगौड़ा और फिर इंद्र कुमार गुजराल प्रधानमंत्री थे.