भागलपुर : इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव की रूपरेखा कमोबेश प्रधानमंत्री ने तय कर दी है. उन्होंने अपने भाषण से साफ कर दिया कि बिहार में इस बार भी जंगलराज, चारा घोटाला और हिन्दुत्व को ही आगे बढ़ाया जाएगा.
'जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं' : दरअसल, भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, ''जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे लोग किसान की स्थिति को कभी नहीं बदल सकते थे. एनडीए सरकार ने स्थितियों को बदला है. हमने तो कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी.''
जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे लोग किसान की स्थिति को कभी नहीं बदल सकते थे।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) February 24, 2025
NDA सरकार ने स्थितियों को बदला है। हमने तो कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी।
- पीएम श्री @narendramodi#PMKisan #PMKisan19thInstallment #ModisangBihar pic.twitter.com/Tb7LvucmXv
'राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग' : हिन्दुत्व का एजेंडा हमेशा से बीजेपी का हथियार रहा है. पीएम मोदी ने इस पिच पर भी खुलकर बैटिंग की और विरोधियों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, ''राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. मैं जानता हूं, महाकुंभ को गाली देने वाले लोगों को बिहार कभी माफ नहीं करेगा.''
राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मैं जानता हूं, महाकुंभ को गाली देने वाले लोगों को बिहार कभी माफ नहीं करेगा।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) February 24, 2025
- पीएम श्री @narendramodi#ModisangBihar #PMKisanSammanNidhi pic.twitter.com/CmHBeXOaEv
'जंगलराज वालों को हमारी आस्था से नफरत' : जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार दौरे पर हों और लालू राज पर हमला ना करें ऐसा तो ही नहीं सकता है. पीएम ने कहा कि, ''एनडीए सरकार भारत की गौरवशाली विरासत के संरक्षण और वैभवशाली भविष्य के निर्माण के लिए एक साथ काम कर रही है. लेकिन ये जो जंगलराज वाले हैं, इन्हें हमारी धरोहर से, हमारी आस्था से नफरत है.''
NDA सरकार भारत की गौरवशाली विरासत के संरक्षण और वैभवशाली भविष्य के निर्माण के लिए एक साथ काम कर रही है।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) February 24, 2025
लेकिन ये जो जंगलराज वाले हैं, इन्हें हमारी धरोहर से, हमारी आस्था से नफरत है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/3pQPrIOVzJ
बिहार के लिए BJP का एजेंडा क्लीयर : मतलब साफ है कि बीजेपी लालू राज को आगे रखकर ही इस बार भी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वैसे बीजेपी के सभी नेताओं से जब भी सवाल पूछे जाते हैं तो वह पूरानी बातों को दोहराते हुए 'लालू-राबड़ी राज' की याद दिलाते हैं. ऐसे में आगे-आगे क्या होता है, बीजेपी की धार कैसे बढ़ती है उसपर नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें :-
भागलपुर से PM मोदी का लालू राज पर सीधा वार, 'जो लोग पशुओं का चारा खा सकते'
'मुसलमान का वोट भी लिए और लड़वाए भी..' CM नीतीश कुमार ने लालू यादव पर लगाए गंभीर आरोप