नई दिल्ली/पटना :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को पटना से दिल्ली गए. लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी गई हैं. बताया जाता है कि लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली से सिंगापुर जाएंगे. दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में डॉक्टर से रेप मर्डर केस पर अपनी बात रखी. हालांकि लैंड फॉर जॉब मामले में कुछ नहीं कहा.
''डॉक्टरों को न्याय मिलना चाहिए. जघन्य अपराध हुआ है. डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें न्याय मिले. इस तरह की घटनाएं हो रही है. जो भी किया है, यह जघन्य है.''- लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो
सिंगापुर में होगा रूटीन चेकअप :जानकारी मिली है कि लालू प्रसाद यादव रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जाएंगे. 5 दिसंबर 2022 को लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. इसके बाद वह पिछले वर्ष भी चेकअप के लिए सिंगापुर गए थे. एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव के सिंगापुर जाने की बात सामने आई है. रक्षाबंधन के बाद वे सिंगापुर रवाना होंगे.
रोहिणी आचार्य ने दिया था अपना किडनी :बता दें कि लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी देखकर अपने पिता की जान बचाई थी. रोहिणी आचार्य और लालू प्रसाद यादव का ब्लड ग्रुप एक था और खुद रोहिणी आचार्य ने अपना किडनी डोनेट करने की बात कही थी. रोहिणी आचार्य ने ही सिंगापुर में अपने पिता का किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. किडनी डोनेट करने के बाद रोहिणी आचार्य की तारीफ पूरे देश में की गई थी.