झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

कुमार विश्वास ने की देवघर में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना, जानिए आम आदमी पार्टी की हार पर क्या बोले - KUMAR VISHWAS IN DEOGHAR

कवि कुमार विश्वास ने देवघर में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. यहां वे आम आदमी पार्टी के बारे में क्या बोले इस रिपोर्ट में जानिए.

KUMAR VISHWAS IN DEOGHAR
बाबा धाम पहुंचे कुमार विश्वास (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2025, 4:01 PM IST

देवघर: मशहूर कवि कुमार विश्वास देवघर पहुंचे और यहां उन्होंने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर कर आशीर्वाद लिया. बैधनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद कुमार विश्वास ने कहा कि वह जब भी झारखंड आते हैं तो देवघर स्थित बाबा धाम में जरूर पहुंचते हैं. क्योंकि इस मंदिर का बहुत ही बड़ा महत्व है और इस मंदिर से जिनको भी आशीर्वाद मिला है, वह दिन दोगुना रात चौगुना आगे बढ़ते गए हैं.


धनबाद में कवि सम्मेलन समाप्ती के बाद कवि कुमार विश्वास बाबा धाम पहुंचे. इस मौके पर श्रद्धालु उनका एक झलक पाने के लिए टूट पड़े. जिसको देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन को करनी पड़ी. लोगों की भीड़ को देखते हुए कुमार विश्वास ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. कुमार विश्वास के मंदिर परिसर आते ही मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त खुद कुमार विश्वास के साथ रहे और शिवलिंग में उन्हें पूजा करवाया.

जानकारी देते कुमार विश्वास (ANI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर पूछे गए सवालों पर कुमार विश्वास द्वारा कुछ भी कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल पर किसी के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहिए. इसलिए वह आम आदमी पार्टी की हार पर कुछ भी नहीं बोलना चाहते हैं. कुमार विश्वास धनबाद में कवि सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद वह देवघर पहुंचे. जहां पर उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details