पटना:कोलकाता में डॉक्टर कीरेपऔर हत्या मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. वहीं 14 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भीड़ द्वारा किए गए तोड़फोड़ को लेकर भी पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. इस पूरे मामले पर बीजेपी ने हमला करते हुए सवाल उठाए हैं और पूछा है कि इंडिया गठबंधन के सभी लोग इस मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं.
'तेजस्वी की बुआ का नाम है क्रूरता बुआ':बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा और ममता बनर्जी को 'क्रूरता बनर्जी' तक कह डाला. उन्होंने कहा कि जैसे यूपी में एक बुआ हैं, ठीक वैसे ही बिहार में भी तेजस्वी यादव की एक बुआ है. उनका नाम क्रूरता बनर्जी है.
"तेजस्वी यादव की बुआ ममता बनर्जी नहीं क्रूरता बनर्जी हैं. बंगाल में जो महिला डॉक्टर के रेप के बाद हत्या कर दी गई है, इस मामले पर तेजस्वी यादव का मुंह नहीं खुल रहा है. राहुल गांधी का मुंह 4 दिन बाद खुला तो राहुल की बहन प्रियंका जो कहती हैं कि लड़की है लड़की के हक के लिए लड़ेंगे उनका तो अभी तक मुंह खुला ही नहीं है."- अजय आलोक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
'अखिलेश के मुंह में मारा लकवा':साथ ही अजय आलोक ने अखिलेश यादव पर भी हमला किया और कहा कि उनके तो मुंह में लकवा मार गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का क्रूर अपराध पश्चिम बंगाल में हुआ है, पूरे देश में इसको लेकर लोग ममता बनर्जी की आलोचना कर रहे हैं. ममता बनर्जी सीबीआई जांच को लेकर सच को मिटाना चाह रही हैं.
अस्पताल पर हमले को लेकर क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता:उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे पहले ममता बनर्जी ने बंगाल पुलिस से ही इस घटना की जांच की बात कही और जब कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपा तो क्रूरता बनर्जी के लोगों ने अस्पताल पर ही हमला कर दिया. जो घटना का स्पॉट था, जहां पर यह घटना हुई थी वहां पर तोड़फोड़ की गई है. साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की गई है.