लखनऊ: योगी सरकार और भाजपा संगठन में चल रही खींचतान के बीच किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम चिश्ती किन्नर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोनम किन्नर ने राज्यपाल को भेजे त्यागपत्र में लोकसभा चुनाव में हार के कारणों को लेकर इस्तीफा देने की बात कही है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न होने का हवाला देते हुए इस्तीफा देनी की बात कही है. दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम ने भ्रष्टाचार और अफसरों की मनमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार में अधिकारी बंदरबाट कर रहे हैं. अधिकारी कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते हैं. मेरे विभाग में भ्रष्टाचार और घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार से बड़ा है संगठन है. वह संगठन में काम करेंगी.
योगी सरकार से गिरा एक विकेट, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा, बोलीं-अब संगठन में करेंगी काम - Minister of State Sonam Kinnar - MINISTER OF STATE SONAM KINNAR
यूपी में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के खराब प्रदर्शन के चलते ये कदम उठाया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार से बड़ा संगठन है. अब वह संगठन के लिए काम करेंगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 19, 2024, 8:02 PM IST
|Updated : Jul 19, 2024, 9:40 PM IST
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को भेजे पत्र में लिखा है कि 'मैं सोनम चिश्ती (किन्नर) उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री), किन्नर कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन से आहत होकर हार की जिम्मेदारी लेती हूं. मैं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहते हुए जनता के बीच में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में असफल रही हूं. इस कारण मैं अपनी अन्तर्रात्मा से व्यथित होकर सरकारी पद से त्याग पत्र दे रही हूं. इसके बाद मैं भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिये कार्य करती रहूंगी. भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो जिम्मदारी मिलेगी, उसे मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगी. कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें.' हालांकि इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें-योगी की 'सरकार' या केशव मौर्या का 'संगठन'; अब संघ तय करेगा कौन बड़ा?