खूंटीः राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार सुबह खूंटी से होते हुए सिमडेगा के लिए आगे बढ़ गयी है. ये यात्रा अपने पीछे कई सवाल और समर्थकों की नाराजगी छोड़ गयी है. क्योंकि राहुल गांधी के उलिहातू ना जाने को लेकर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया है. ऐसा होने की वजह उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी की निष्क्रियता बताई है.
रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कचहरी मैदान स्थित बिरसा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण करने पहुंची. यहां पर राहुल गांधी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. यहां पर बिरसा मुंडा के अनुयायी राहुल गांधी से मिलने के लिए कचहरी मैदान पहुंचे. राहुल गांधी कुछ देर रूक कर बिरसाइतों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस बीच बिरसाइतों ने राहुल गांधी को अपनी समस्याओं के बारे में बताया और लिखित में एक ज्ञापन उनको सौंपा. राहुल गांधी ने ज्ञापन लिया और बिरसाइतों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही कर लिया जाएगा. इसके बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला सीधे सिमडेगा के लिए प्रस्थान कर गया.
खूंटी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी यहां आए लेकिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू नहीं जा सके. उनका दौरा किन कारणों से रद्द किया गया, इसका जवाब कांग्रेस के आला नेता भी नहीं दे पाए. वहीं राहुल गांधी के उलिहातू आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. बिरसा ओड़ा में भी बिरसा के वंशज समेत स्थानीय लोग राहुल गांधी के इंतजार में ही रह गए. यही नहीं प्रदेश से आये कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और खूंटी जिला के कांग्रेस नेताओं में भी इसको लेकर नाराजगी देखने को मिली.