भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस से समझौते के तहत खजुराहो लोकसभा सीट से उम्मीदवार समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा दीप नारायण यादव का नामांकन रद्द हो गया है. सपा की मीरा यादव को बीजेपी के उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने उतारा था. नामांकन रद्द होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार को एक तरह से वॉकओवर मिल गया है.
इस वजह से हुआ नामांकन निरस्त
प्रदेश में दूसरे चरण की लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. जांच के दौरान जब सपा उम्मीदवार मीरा यादव के नामांकन की जांच की गई तो इसमें उम्मीदवार की अंतिम मतदाता सूची प्रमाणित नहीं पाई गई. खजुराहो सीट से कुल 23 नामांकन पत्र जमा हुए थे. इसमें बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा ने 4 नामांकन जमा किए थे, जबकि सपा उम्मीदवार ने सिर्फ एक ही नामांकन जमा किया था. उधर नामांकन निरस्त होने के बाद कांग्रेस मौन है, हालांकि वे इसे गलती जरूर मान रहे हैं.
सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन कैंसिल
सपा उम्मीदवार मीरा दीप यादव चुनाव मैदान में उतरने वाली पहली बार की उम्मीदवार नहीं हैं. वे मध्यप्रदेश की निवाड़ी विधानसभा से विधायक रह चुकी हैं. उनके पति दीप नारायण सिंह यादव उत्तर प्रदेश के झांसी के गरोठा विधानसभा सीट से दो बार के विधायक हैं. दीप नारायण यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते रहे हैं. हालांकि दीप नारायण यादव फिलहाल मुश्किल के दौर से गुजर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद उन्हें 7 माह की जेल की हवा भी खानी पड़ी है. उन्हें हिस्ट्रीशीटर लेखराज सिंह को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के प्रयास में आरोपी बनाया गया था. इस प्रकरण के बाद उन पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे. उनकी 500 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति भी कुर्क की गई है.
अखिलेश बोले ये सरेआम लोकतंत्र की हत्या
मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विरोध जताया है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि 'खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है. कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखने वाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों. ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा. जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं. वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साजिश रचते होंगे. भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी. इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है.'