खगड़िया: जिले के एक गांव मेघौना में जश्न का माहौल है. सबसे कम उम्र की मुखिया बनने वाली आकांक्षा बसु के लिए एक चिट्ठी आई. चिट्ठी को सामान्य चिट्ठी ही समझा गया, लेकिन जब इसे खोलकर पढ़ा गया तो पूरा गांव अपनी बिटिया की तारीफ करते नहीं थक रहा. सभी आकांक्षा को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही इस चिट्ठी की चर्चा कई गांवों तक फैल गई है.
मेघौना पंचायत में जश्न: पढ़ाई लिखाई में काफी तेज एक लड़की जो आईएएस बनना चाहती थी लेकिन पिता की हुई अचानक हत्या ने उसे पढ़ाई छोड़कर मुखिया बनने पर मजबूर कर दिया. मुखिया बनकर भी इतना बढ़िया काम किया कि अब खगड़िया की इस मुखिया बेटी को पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अवसर पर दिल्ली आने का विशेष आमंत्रण भेजा है.
"हम बहुत खुश हैं. कम उम्र की मुखिया खगड़िया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए जा रही हैं, हम खुश हैं. जो भी पंचायत से जुड़ी समस्याएं हैं वहां बताया जाएगा. आकांक्षा बसु अच्छा काम कर रही हैं."-संतलाल, ग्रामीण, मेघौना पंचायत
आकांक्षा बसु को आया पीएमओ से निमंत्रण: मेघौना पंचायत की पढ़ी लिखी तेज तर्रार मुखिया आकांक्षा बसु को पीएमओ के बुलावे के बाद पंचायत के लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. आगामी 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे. इस मौके पर खगड़िया के अलौली प्रखंड के मेघौना पंचायत की वर्तमान मुखिया आकांक्षा बसु को पीएमओ की तरफ से 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया है.
कुछ साल पहले पिता की हुई थी हत्या: झंडोतोलन में बिहार से 9 महिला जनप्रतिनिधियों को पीएमओ की तरफ से आमंत्रण पत्र भेजा गया है, जिसमें खगड़िया की सबसे युवा मुखिया आकांक्षा बसु का भी नाम शामिल है. बता दें कि आकांक्षा बसु का जीवन संघर्षों भरा रहा है. उनके पिता जगदीश चन्द्र बसु वाम दल के कद्दावर नेता हुआ करते थे. साथ ही मेघौना पंचायत के मुखिया भी थे, लेकिन कुछ वर्ष पहले अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर जगदीश चन्द्र को मौत के घाट उतार दिया.