वाराणसी :श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या में रोजाना तेजी से इजाफा हो रहा है. देश से ज्यादा विदेशी भक्त यहां पूजा-पाठ के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले 5 साल में 139 से ज्यादा देशों के श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. इसमें अमेरिका के भक्तों की संख्या सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि अब वाराणसी आने वाले विदेशी सैलानियों को भी आसानी से दर्शन की सुविधा देने के लिए विश्वनाथ मंदिर ने एक अलग प्लान तैयार किया है. विदेशी भक्त मंदिर प्रशासन की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग के जरिए सुगम दर्शन का लाभ उठा सकते हैं.
मंदिर न्यास की व्यवस्था के तहत विदेशी सैलानी 600 रुपये में ऑनलाइन बुकिंग कर इसका लाभ उठा सकते हैं. काशी में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. विश्वनाथ मंदिर में हर रोज लाखों की संख्या में लोग दर्शन कर रहे हैं. स्थानीय स्तर पर लोग आसपास के जिलों से भी आते हैं. इसके अलावा विदेशों से भी बड़ी संख्या में मंदिर में भक्तों की भीड़ आ रही है. विदेशी श्रद्धालुओं को लंबी-लंबी कतारों में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए विश्वनाथ मंदिर ने दर्शन पूजन के लिए 600 रुपये शुल्क विदेशियों के लिए निर्धारित किया है. इसके जरिए आसानी से वे बाबा के दर्शन कर सकेंगे.
मंदिर की तरफ से दर्शन-पूजन के बाद इन्हें अंग वस्त्र और प्रसाद भी दिया जाएगा. सनातनी हिंदुओं के लिए गर्भगृह में प्रवेश होगा, जबकि विदेशियों को बाहर से दर्शन का लाभ मिलेगा. श्रद्धालुओं की संख्या में 5 गुना वृद्धि हुई है. इससे मंदिर प्रशासन मंदिर में आने वाले चढ़ावे और हुंडी में प्राप्त रकम से श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में भी इजाफा कर रहा है.