वाराणसी : कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट से इंस्पेक्टर समेत 2 लोगों पर 40 लाख लेकर चंपत होने का आरोप लगा है. आरोप है कि गुरुवार की रात इंस्पेक्टर और एक अन्य व्यक्ति ने जुए के फड़ से 40 लाख रुपये जब्त कर लिए. इसके बाद दोनों रुपये लेकर फरार हो हो गए. रविवार को पुलिस कमिश्नर ने सारनाथ थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता को सस्पेंड कर दिया.
सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद पूरे शहर में मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- देखते रहिए बीजेपी के भ्रष्टाचार की फिल्म वर्दीवाला लुटेरा.
सीपी ने मामले में जांच बैठा दी है. डीसीपी वरुणा जोन को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. अपार्टमेंट के एक गार्ड के मुताबिक 7 नवंबर की रात एक वाहन से 2 लोग अपार्टमेंट पहुंचे थे. एक युवक सफेद शर्ट में था, जबकि पीछे एक निरीक्षक थे. उन्होंने वाहन सीधे लिफ्ट के सामने रोका. इसके बाद दोनों लिफ्ट से ऊपर गए.
इस दौरान रात के 12.25 बज रहे थे. अंदर जाने के करीब एक घंटे बाद दोनों लौटे तो उनके हाथ में काले रंग के 2 बैग थे. वे इन्हें लेकर चले गए. इस दौरान रात के 1.20 बज रहे थे. शनिवार को सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर सूचनाएं सामने आने लगीं. इसके बाद इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं.
प्रकरण में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि किसी अधिकारी के पास शिकायत नहीं आई है. हालांकि सूचनाओं के आधार पर डीसीपी को जांच के लिए कहा है. वह जल्द ही रिपोर्ट देंगे.
यह भी पढ़ें : कुंदरकी सपा प्रत्याशी को पुलिस से बहस करना पड़ा महंगा, समर्थकों के साथ हाजी रिजवान पर मुकदमा दर्ज