ETV Bharat / state

बिना नोटिस मकान गिराने का मामला; महराजगंज के तत्कालीन डीएम व एडीएम समेत 27 अधिकारियों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला - MAHARAJGANJ NEWS

13 सितंबर 2019 को बिना नोटिस दिये तोड़ दिया गया था मकान.

मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने दी जानकारी
मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने दी जानकारी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 6:49 PM IST

महराजगंज : नगर पालिका परिषद महराजगंज के सक्सेना चौक के मुख्य चौराहे पर रहने वाले मनोज टिबड़ेवाल के मकान को बिना नोटिस दिए 13 सितंबर 2019 को तोड़ दिया गया था. इस मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, एडीएम कुंज बिहारी समेत 27 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.

मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

पीड़ित मनोज टिबड़ेवाल आकाश का आरोप है कि इन अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नियमों की अनदेखी की और बिना वैध प्रक्रिया अपनाए मकान गिराने का आदेश दिया. शिकायत के अनुसार, प्रभावित पक्ष ने न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन उनकी आपत्ति को अनदेखा किया गया. मुकदमे में तत्कालीन डीएम अमरनाथ उपाध्याय, एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, एडिशनल एसपी आशुतोष शुक्ला, अधिशासी अभियंता और अन्य विभागीय अधिकारियों को शामिल किया गया है. एफआईआर में अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता, पद के दुरुपयोग और मानवाधिकार उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो पूरी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करेगी.



इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा : पीड़ित मनोज टिबड़ेवाल आकाश के मुताबिक, तहरीर पर सदर कोतवाली में तत्कालीन जिलाधकारी अमरनाथ उपाध्याय, तत्कालीन एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, तत्कालीन एएसपी आशुतोष शुक्ला, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजेश जायसवाल, तत्कालीन एसओडब्लू मणिकांत अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता अशोक कनौजिया, दिग्विजय मिश्रा, स्थानिक अभियंता आरके सिंह, स्थानिक अभियंता देवानंद यादव, अधिकृत अभियंता राकेश कुमार, एसके वर्मा टीम लीडर अथॉरिटी इंजीनियर, अनुज सिंह, सुनील द्विवेदी, एचएन पाल प्रोजेक्ट मैनेजर, संतोष कर्मचारी, राजन श्रीवास्तव स्थानीय अभिसूचना, संतोष सिंह निरीक्षक स्थानीय इकाई, तत्कालीन कोतवाल सर्वेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नर्भय सिंह, सब इंस्पेक्टर एसके सिंह रघुवंशी, तत्कालीन चौकी इंचार्ज नीरज राय, सब इंस्पेक्टर अविनाश त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर जयशंकर मिश्रा, सब इंस्पेक्टर रणविजय, सब इंस्पेक्टर कंचन राय, सब इंस्पेक्टर मनीष सिंह समेत अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.



सदर कोतवाली सत्येंद्र राय ने बताया कि पीड़ित मनोज टिबड़ेवाल आकाश की तहरीर पर 27 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 'आप बुलडोजर लेकर रातों-रात घर नहीं गिरा सकते', SC ने यूपी के अधिकारियों को 25 लाख मुआवजा देने को कहा - SUPREME COURT

यह भी पढ़ें : सड़क चौड़ी करने के लिए घर पर चला दिया बुलडोजर; सुप्रीम कोर्ट की योगी सरकार को कड़ी फटकार, 5 अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश - SUPREME COURT ON BULLDOZER ACTION

महराजगंज : नगर पालिका परिषद महराजगंज के सक्सेना चौक के मुख्य चौराहे पर रहने वाले मनोज टिबड़ेवाल के मकान को बिना नोटिस दिए 13 सितंबर 2019 को तोड़ दिया गया था. इस मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, एडीएम कुंज बिहारी समेत 27 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.

मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

पीड़ित मनोज टिबड़ेवाल आकाश का आरोप है कि इन अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नियमों की अनदेखी की और बिना वैध प्रक्रिया अपनाए मकान गिराने का आदेश दिया. शिकायत के अनुसार, प्रभावित पक्ष ने न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन उनकी आपत्ति को अनदेखा किया गया. मुकदमे में तत्कालीन डीएम अमरनाथ उपाध्याय, एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, एडिशनल एसपी आशुतोष शुक्ला, अधिशासी अभियंता और अन्य विभागीय अधिकारियों को शामिल किया गया है. एफआईआर में अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता, पद के दुरुपयोग और मानवाधिकार उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो पूरी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करेगी.



इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा : पीड़ित मनोज टिबड़ेवाल आकाश के मुताबिक, तहरीर पर सदर कोतवाली में तत्कालीन जिलाधकारी अमरनाथ उपाध्याय, तत्कालीन एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, तत्कालीन एएसपी आशुतोष शुक्ला, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजेश जायसवाल, तत्कालीन एसओडब्लू मणिकांत अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता अशोक कनौजिया, दिग्विजय मिश्रा, स्थानिक अभियंता आरके सिंह, स्थानिक अभियंता देवानंद यादव, अधिकृत अभियंता राकेश कुमार, एसके वर्मा टीम लीडर अथॉरिटी इंजीनियर, अनुज सिंह, सुनील द्विवेदी, एचएन पाल प्रोजेक्ट मैनेजर, संतोष कर्मचारी, राजन श्रीवास्तव स्थानीय अभिसूचना, संतोष सिंह निरीक्षक स्थानीय इकाई, तत्कालीन कोतवाल सर्वेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नर्भय सिंह, सब इंस्पेक्टर एसके सिंह रघुवंशी, तत्कालीन चौकी इंचार्ज नीरज राय, सब इंस्पेक्टर अविनाश त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर जयशंकर मिश्रा, सब इंस्पेक्टर रणविजय, सब इंस्पेक्टर कंचन राय, सब इंस्पेक्टर मनीष सिंह समेत अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.



सदर कोतवाली सत्येंद्र राय ने बताया कि पीड़ित मनोज टिबड़ेवाल आकाश की तहरीर पर 27 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 'आप बुलडोजर लेकर रातों-रात घर नहीं गिरा सकते', SC ने यूपी के अधिकारियों को 25 लाख मुआवजा देने को कहा - SUPREME COURT

यह भी पढ़ें : सड़क चौड़ी करने के लिए घर पर चला दिया बुलडोजर; सुप्रीम कोर्ट की योगी सरकार को कड़ी फटकार, 5 अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश - SUPREME COURT ON BULLDOZER ACTION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.