उत्तर कन्नड़: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में मंगलवार को हुए एक बड़े भूस्खलन के बाद 4 शव बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि 3 लोग अभी भी लापता हैं. राहत- बचाव कर्मियों ने लापता लोगों की तालश में व्यापक अभियान चलाया है. इस अभियान में एनडीआरएफ, फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस टीम लगी हुई है.
कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा के एक बयान के अनुसार इस आपदा में चार लोगों की मौत हो गई. मारे गए सभी सदस्य एक ही परिवार के हैं. जानकारी के अनुसार भूस्खलन के बाद पहाड़ी का मलबा सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय पर गिरा. भोजनालय में मौजूद सभी लोग फंस गए. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय आपदा बल और अन्य एजेंसियों की ओर से राहत बचाव अभियान चलाया गया. घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया.