हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / bharat

कांगड़ा वैली कार्निवल: बॉलीवुड से लेकर हिमाचली कलाकार मचाएंगे धूम, दिखेगा ड्रोन लाइट शो और हॉट एयर बलून - Kangra Vally Karnival 2024

Kangra Vally Karnival 2024 Dates: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कांगड़ा वैली कार्निवल शुरू होने वाला है. इस कार्निवल में बॉलीवुड से लेकर पंजाबी और हिमाचल से लेकर केरल तक के नामी आर्टिस्ट और बैंड परफॉर्म करने वाले हैं. 28 सितंबर से 13 अक्टूबर तक कब-कब क्या होगा और कौन किस दिन करेगा परफॉर्म, जानने के लिए पढ़ें डिटेल स्टोरी

28 सितंबर से 13 अक्टूबर तक कांगड़ा वैली कार्निवल
28 सितंबर से 13 अक्टूबर तक कांगड़ा वैली कार्निवल (ETV Bharat)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. जिसका आगाज शनिवार 28 सितंबर से होगा और 13 अक्टूबर को इसका समापन होगा. 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कई सांस्कृतिक संध्या होंगी. जिसमें बॉलीवुड से लेकर पंजाबी सिंगर्स परफॉर्म करेंगे, इसके अलावा केरल का थाईक्कुडम ब्रिज बैंड भी इस बार के कार्निवल का मुख्य आकर्षण होगा. रोज होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में कलाकार समां बांधेंगे. इस कार्निवल में आने वाले लोग हिमाचल की संस्कृति, लोक कलाओं, गीतों और पारंपरिक व्यंजनों का भी मजा ले सकेंगे.

कार्निवल में बहुत कुछ और भी है

इस कार्निवल में ड्रोन लाइट शो, कांगड़ा दर्शन, हॉट एयर बलून राइड, ऊंट की सवारी के साथ-साथ कई तरह के व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा. हिमाचल की संस्कृति, लोक गीतों और कलाओं के रंग भी यहां दिखेंगे. इसके साथ ही पंजाबी सिंगर मनिंदर बुत्तर, बॉलीवुड सिंगर गजेंद्र वर्मा, सिंगर और कंपोजर रश्मीत कौर की परफॉर्मेंस होगी. केरल का थाईक्कुडम ब्रिज बैंड भी यहां धमाल मचाने आ रहा है.

एडीसी सौरभ जस्सल ने बताया कि "इस बार केरल का फेमस थाईक्कुडम बैंड की परफॉर्मेंस भी बहुत खास होने वाली है. जो पहली बार उत्तर भारत में परफॉर्म करेगा. ये कार्निवल पर्यटन को बढ़ावा देने में काफी अहम साबित होगा. दक्षिण भारत या देश के अन्य हिस्सों से आने वाले लोग जब यहां पहुंचेंगे तो उन्हें हिमाचल की खूबसूरती के बारे में पता चलेगा. इस बैंड को फॉलो करने वाले लोग जान सकेंगे कि धर्मशाला भी कितनी सुंदर जगह है. इस कार्निवल को देखते हुए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है और प्रशासन की ओर से सभी बंदोबस्त किए गए हैं."

उत्तर भारत में पहली बार परफॉर्म करेगा बैंड

केरल का थाईक्कुडम ब्रिज एक रॉक बैंड है. जो पहली बार कांगड़ा वैली कार्निवल के जरिये उत्तर भारत में पहली बार परफॉर्म करेगा. 15 सदस्यों का ये बैंड दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय है और सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स हैं. साथ ही इनके गाए गानों के वीडियोज पर कई मिलियन व्यूज हैं. पिछले 10 साल में 650 से अधिक शो कर चुका है. इसके अलावा 25 देशों में भी 100 से ज्यादा शो कर चुका है.

थाईक्कुडम ब्रिज बैंड (thaikkudambridge.com)

कांगड़ा वैली कार्निवल की तैयारी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में होने वाले इस कार्निवल को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई हैं. एडीसी सौरभ जस्सल ने बताया कि "दो हफ्ते तक चलने वाले कांगड़ा वैली कार्निवल 2024 के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कई बड़े पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर यहां सांस्कृतिक संध्याओं में परफॉर्म करेंगे. कार्निवल के 5वें दिन 2 अक्टूबर को केरल का थाईक्कुडम ब्रिज बैंड परफॉर्म करेगा. इसके बाद दशहरे तक कई अन्य स्थानीय और लोक कलाकार भी परफॉर्म करेंगे. हमारी कोशिश है कि इसे सही मायने में कार्निवल का रूप दिया जाए. इस बार हॉट एयर बलून और ड्रोन शो से लेकर लोक कलाकार, बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर्स इस कार्निवल में चार चांद लगाएंगे."

13 अक्टूबर तक चलेगा कांगड़ा वैली कार्निवल (KANGRA DISTRICT ADMINISTRATION)

कार्निवल में कब क्या-क्या होगा ?

  • 28 सितंबर- धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में होने वाले कांगड़ा वैली कार्निवल का आगाज दोपहर करीब डेढ़ बजे शोभा यात्रा के साथ होगा. पहले दिन हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार चीफ गेस्ट होंगे. शाम 4 बजे से पंजाबी स्पिरिट ईवनिंग का आगाज होगा. जिसमें पंजाबी गायक मनिंदर बुत्तर, हिमाचली गायक सुनील मस्ती और धीरज शर्मा जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
  • 29 सितंबर- कार्निवल के दूसरे दिन बॉलीवुड और इंडी म्यूज़िक का तड़का लगेगा. जहां सांस्कृतिक संध्या में सिंगर गजेंद्र वर्मा अपने गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर करेंगे. वहीं नौसिखिया बैंड, भावना पठानिया समेत कई अन्य कलाकार भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे. दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगे.
  • 30 सितंबर- तीसरे दिन हिमाचली और कांगड़ी ईवनिंग होगी. जिसमें सुनील राणा, कुमार साहिल, हिमालयन रूट्स, पूनम भारद्वाज आदि परफॉर्म करेंगे. इस दिन भवानी सिंह पठानिया चीफ गेस्ट होंगे.
  • 1 अक्टूबर- कार्निवल के चौथे दिन कैबिनेट मंत्री यादवेंद्र गोमा चीफ गेस्ट होंगे. इस दिन फोक और पॉप ईवनिंग में जानी-मानी सिंगर, कंपोसर रश्मीत कौर की परफॉर्मेंस होगी. इसके अलावा हिमाचली सिंगर इशांत भारद्वाज, आरजे शैंकी, अनुज भारद्वाज समेत अन्य कलाकार भी प्रस्तुति देंगे.
  • 2 अक्टूबर- कार्निवल के 5वें दिन हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगे. इस दिन बैंड फ्यूजन और लाइट इवनिंग कार्यक्रम होंगे. जहां केरल का थाईक्कुडम ब्रिज बैंड की परफॉर्मेंस होगी. इसके अलावा कॉमेडी शो और ड्रोन लाइट शो समेत कई कार्यक्रम होंगे.

कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन दशहरे के बाद तक चलेगा. 13 अक्टूबर को इसका समापन होगा. 2 अक्टूबर के बाद भी इस कार्निवल में कई अन्य कलाकार शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें:कीवी की खेती से लखपति बन गए हिमाचल के ये बागवान, एक साल में कमाए 25 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details