पटना: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है. ये राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और पूर्व विधान परिषद के सदस्य और विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रह चुके थे. इन्होंने राम मंदिर शिलान्यास में पहली ईंट रखी थी. संघ ने प्रथम कार सेवक का दर्जा भी दिया था. कामेश्वर चौपाल कई दिनों से बीमार थे. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
सुपौल के रहने वाले थे कामेश्वर चौपाल : कामेश्वर चौपाल का जन्म 24 अप्रैल 1956 में सुपौल के कमरैल में हुआ था. मधुबनी के जेएन कॉलेज से स्नातक की डिग्री लेने के बाद 1958 में मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से एमए की डिग्री ली थी. दलित परिवार से आने वाले कामेश्वर चौपाल का चयन 90 के दशक में राम मंदिर की नीव रखने के दौरान किया गया था. उन्होंने शिलान्यास में पहली ईंट रखी थी. इनके निधन से बिहार में शोक का माहौल है.
राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. 22 जनवरी से पहले 9 नवंबर भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया था. 9 नवंबर 1989 को राम मंदिर का शिलान्यास किया गया था. कामेश्वर प्रसाद ने पहली ईंट रखी थी. हालांकि इसके वाद कोर्ट में लंबी सुनवाई चली और 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया.