नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाला सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल मामलों की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज एमके नागपाल का स्थानांतरण हो गया है. उनकी जगह तीस हजारी कोर्ट की कॉमर्शियल जज कावेरी बावेजा नियुक्त की गई है. जज एमके नागपाल को तीस हजारी कोर्ट में कॉमर्शियल जज बनाकर भेजा जा रहा है. दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से जारी दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा के 27 जजों के ट्रांसफर सूची में एमके नागपाल का नाम सबसे ऊपर है.
ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में मनेगी सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की होली, जानिए पूरा मामला
एमके नागपाल शुरू से ही दिल्ली शराब घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे हैं. उनकी कोर्ट में दिल्ली शराब घोटाला मामले की सीबीआई और ईडी से जुड़े मामलों के केस लंबित हैं. उनकी कोर्ट में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दूसरे आरोपियों के खिलाफ केस लंबित हैं. एमके नागपाल की कोर्ट में ही दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और उनकी पत्नी पूनम जैन के खिलाफ भी मामला चल रहा है. इसी मामले में हाल ही में एमके नागपाल की अदालत में बीआरस नेता के. कविता को पेश किया गया था. जिन्हें कोर्ट ने ईडी की हिरासत में भेज दिया था.
दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के अलावा एमके नागपाल की कोर्ट में आईएनएक्स मीडिया डील और एयरसेल-मैक्सिस डील जैसे हाई प्रोफाइल मामले की सुनवाई चल रही है. इस मामले में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम भी आरोपी हैं. एमके नागपाल की कोर्ट में ही कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगे के दौरान सरस्वती विहार के एक मामले की भी सुनवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ईडी के समन के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, सुनवाई कल