रांची: झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के शपथ लेते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता खुशी से थिरकने लगे. अति सुरक्षित राजभवन में मुख्य द्वार के बाहर ही पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घंटों आतिशबाजी की और हेमंत सोरेन के समर्थन में नारे लगाए. आतिशबाजी कर रहे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज सत्य जीत गया है, सत्यमेव जयते.
हम लोगों ने बहुत संघर्ष किया- अंबा प्रसाद
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजभवन से बाहर निकली बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने खुशी जाहिर की. विधायक ने कहा कि आज खुशी का दिन है, हम लोगों ने बहुत संघर्ष किया है. भाजपा ने लगातार राज्य में विकास की गति को धीमा करने और आदिवासी-मूलवासी, पिछड़े, दलित के हितों में होने वाले कार्य को रोकने के लिए षड्यंत्र रचा. अब बचे हुए समय में महागठबंधन की सरकार तेज गति से विकास का काम कर जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी.
चंपाई सोरेन नाराज नहीं- महुआ माजी
झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माही ने हेमंत सोरेन के तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर खुशी जताते हुए कहा कि चंपाई सोरेन का आशीर्वाद लेकर ही हेमंत सोरेन ने फिर से सत्ता का बागडोर संभाली है, पार्टी और महागठबंधन में कहीं कोई खींचतान नहीं है. महुआ माजी ने कहा कि स्वेच्छा से चंपाई सोरेन ने यह जिम्मेदारी हेमंत सोरेन को दी है. ये विपक्षी दल वाले इसी तरह अफवाह उड़ाते हैं. राज्यसभा ने कहा कि हेमंत फिर से सीएम बनें यह सभी विधायकों और सभी गठबंधन दलों की इच्छा थी. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को वरिष्ठ नेता बताते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि उनके कंधों पर भी पार्टी और राज्य को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी है.