रांची: झारखंड की राजनीति मुख्य रूप से संथाल के इर्द-गिर्द घूमती है. संथाल को जेएमएम का गढ़ माना जाता है, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में एक क्षेत्र ने इस आकलन को पूरी तरह गलत साबित कर दिया और दिखा दिया कि जेएमएम का असली गढ़ कौन सा है. यह क्षेत्र है कोल्हान.
2019 में अगर बीजेपी को किसी क्षेत्र में सबसे बड़ा झटका लगा था तो वो कोल्हान ही था. यहां बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. वहीं, इस क्षेत्र में एक को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. अब एक बार फिर जेएमएम को कोल्हान से ऐसी ही उम्मीदें हैं. लेकिन क्या इस बार जेएमएम पिछली बार का जादू दोहरा पाएगा या फिर उसे इस बार झटका लगेगा?
2019 के विधानसभा चुनाव में कोल्हान ने दिखा दिया कि झारखंड की राजनीति का असली किंग वही है. कोल्हान ने बीजेपी को ऐसा झटका दिया कि बीजेपी के हाथ से सरकार छिन गई. भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास को खुद अपनी परंपरागत सीट से हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के लिए सबसे बुरी बात यह रही कि कोल्हान में भाजपा अपना खाता भी नहीं खोल पाई.
कोल्हान का समीकरण
कोल्हान प्रमंडल में तीन जिले आते हैं. इन तीनों जिलों में 14 विधानसभा सीटें हैं. इन 14 में से 9 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. वहीं, एक सीट एससी के लिए आरक्षित है. कोल्हान ने झारखंड को अब तक चार सीएम दिए हैं. यहां से आने वाले अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, रघुवर दास और चंपाई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. कोल्हान ने ही झारखंड को पहला गैर आदिवासी मुख्यमंत्री भी दिया है. संथाल के बाद कोल्हान झारखंड की राजनीति का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है.
2019 के चुनाव का नतीजा
2019 के विधानसभा चुनाव का नतीजा कोल्हान में सबसे चौंकाने वाला रहा था. इस इलाके में भाजपा की अच्छी पकड़ मानी जाती थी. लेकिन इस चुनाव ने इस आकलन को पूरी तरह गलत साबित कर दिया. कोल्हान की 14 सीटों में से भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाई. रघुवर दास मुख्यमंत्री रहते हुए भी अपनी परंपरागत सीट नहीं बचा पाए. वहीं, झामुमो और कांग्रेस के गठबंधन ने यहां शानदार प्रदर्शन किया. दोनों पार्टियों ने कोल्हान की 14 में से 13 सीटों पर जीत दर्ज की. झामुमो ने 11 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस ने दो सीटें जीतीं. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय ने जीत दर्ज की. सरयू राय ने जमशेदपुर पश्चिम सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराया था.
इस चुनाव में पार्टियों की रणनीति