रांची: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले INDIA ब्लॉक में शामिल समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने कांग्रेस की जगह आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. लेकिन झारखंड में इंडिया ब्लॉक के सबसे बड़े दल झारखंड मुक्ति मोर्चा का रुख दिल्ली चुनाव को लेकर क्या होगा यह अभी तक साफ नहीं हुआ है.
झामुमो दिल्ली चुनाव में अपना समर्थन कांग्रेस को देगी या आम आदमी पार्टी को या फिर वह तटस्थ रहना पसंद करेगा, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय से बात की. उनके जवाब से पता चलता है कि दिल्ली चुनाव के INDIA ब्लॉक के दो दलों के आमने सामने आ जाने से झारखंड मुक्ति मोर्चा का नेतृत्व दुविधा में है. वहीं, झारखंड में झामुमो के साथ मिलकर सरकार चला रही कांग्रेस पार्टी का मानना है कि झामुमो को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शीघ्र अपना रुख साफ कर देना चाहिए.
झामुमो में दिल्ली चुनाव को लेकर दुविधा क्यों?
झारखंड की सबसे बड़ी और सत्तारूढ़ राजनीति पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा में 'आप' या 'कांग्रेस' में से किसे समर्थन करें इस बात को लेकर दुविधा इसलिए है, क्योंकि एक ओर झारखंड में उसका नेचुरल सहयोगी कांग्रेस है तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी. दोनों दलों के शीर्षस्थ नेताओं का संबंध सोरेन फैमिली से बेहद खास रहा है. जब ईडी की कार्रवाई की वजह से हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा तो संकट के उस समय में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की पूरी सहानुभूति और सहयोग कल्पना सोरेन को मिला. तो खुद परेशानी झेल रही अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की भी अच्छी बॉन्डिंग कल्पना सोरेन के साथ दिखी.
अब जब दिल्ली की चुनावी समर में राहुल और केजरीवाल की पार्टी आमने-सामने हैं तो झामुमो की दुविधा स्वाभाविक ही है.
दिल्ली में किसका समर्थन करेगा झामुमो
कांग्रेस, झारखंड में इंडिया ब्लॉक की महागठबंधन सरकार में शामिल है लिहाजा झामुमो के लिए दिल्ली पर अपना रुख साफ करना आसान भी नहीं है. बावजूद इसके झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी नेतृत्व इस मुद्दे पर जल्द अपना रुख साफ कर देगा. उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात यह कही कि झामुमो जो भी फैसला करेगा वह भाजपा को चुनावी हार तय करने के लिए होगा. वहीं, केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने कहा कि दिल्ली चुनाव में किसके समर्थन में झामुमो खड़ा रहेगा, यह एक बड़ा फैसला है और इस पर कोई भी निर्णय शिबू सोरेन या हेमन्त सोरेन ही लेंगे.
झामुमो दिल्ली पर जल्द करे फैसला: झारखंड कांग्रेस