दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: आज शाम थमेगा चुनाव प्रचार का भोंपू, अमित शाह की तीन रैली - JK Assembly Election 2024

JK Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम से चुनाव में प्रचार कर रही है. पार्टी का कहना है कि वह इस बार भी सत्ता पर काबिज होगी. यह तो 8 अक्टूबर को तय होगा कि किसके सिर पर ताज सजेगा.

JK ASSEMBLY ELECTION 2024
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2024, 1:24 PM IST

हैदराबाद: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की शुरुआत होने ही वाली है. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बता दें, आज यानी सोमवार को पहले दौर की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. सभी राजनीतिक दल जमकर प्रचार में जुटे हैं. बता दें, चुनाव आयोग ने तीन चरणों 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग कराने का फैसला किया है. वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

बीजेपी ने इस बार किसी भी पार्टी से सीटों का गठबंधन नहीं किया है. पार्टी ने कहा है कि वह निर्दलीय प्रत्याशियों को मजबूत करेगी. वहीं, नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस ने सीटों का गठबंधन किया है. बता दें, पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे. केंद्र की मोदी सरकार के धारा 370 हटाए जाने के बाद कोई चुनाव हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता पाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. प्रचार के आखिरी दिन गृह मंत्री अमित शाह आज करीब तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.

जानकारी के मुताबिक अमित शाह सबसे पहले नागसेनी विधानसभा में दोपहर में डेढ़ बजे के करीब एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे किश्तवाड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. सबसे आखिरी में वे रामबन में चार बजे के आसपास बीजेपी कैंडीडेट के समर्थन में विशाल रैली करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने भी डोडा में एक रैली को संबोधित किया था. किसी प्रधानमंत्री की 50 साल बाद पहली डोडा यात्रा थी. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए परिवारवाद को निशाने पर लिया.

डोडा में पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवाद ने इस खूबसूरत राज्य को निगल लिया है. आज तीन खानदान और युवाओं के बीच चुनाव होने जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव जम्मू कश्मीर का भाग्य बदलने वाला होगा. वहीं, सूत्रों से पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी की 25 सितंबर को रैली होने वाली है. इसके आलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

पढ़ें:कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में विकास की कमी को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की - Congress slams Modi Govt

ABOUT THE AUTHOR

...view details