पटना:पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने विधायकों को 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया था, इस पर मांझी ने कहा कि हमने तो इसलिए कहा था कि जदयू के विधायकों को भी रहने के लिए कहा गया था. उसी को देखते हुए यह बात कही थी. साथ ही उन्होंने परिवारवाद को लेकर दिए नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि एक बात तो साफ है कि बिहार में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है.
'बिहार के चाणक्य हैं नीतीश'- मांझी: जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वे बिहार के चाणक्य हैं, बड़े राजनीतिक हैं, 18 वर्ष से मुख्यमंत्री हैं तो प्रकारणतर से बात करने की एक प्रक्रिया है और चलन है. जब उन्होंने (नीतीश कुमार) यह कह दिया कि कर्पूरी ठाकुर जी परिवारवाद नहीं करते थे और हम भी उनके रास्ते पर चल रहे हैं. जाहिर से बात है कि उनका यह बयान आरजेडी, कांग्रेस और सपा को अच्छा नहीं लगा होगा.
"नीतीश कुमार ने कहा कि परिवारवाद हम नहीं किये हैं, लेकिन आज देखा जा रहा है. चाहे कांग्रेस की बात हो राजद की बात हो या सपा की बात हो यह सभी लोग परिवारवाद में आकंठ तक डूबे हुए हैं. इससे बाहर नहीं जा पा रहे हैं. आप समझ सकते हैं कि नीतीश कुमार का बयान लालू , सपा या कांग्रेस को कितना अच्छा लगा होगा. अगर अच्छा नहीं लगा होगा तो इसका मतलब इन तीनों में खटास है."- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार
'बिहार में खेला होगा'-मांझी:मांझी ने कहा कि इस खटास के आधार पर मैं कह रहा था और आज भी कह रहा हूं कि जनवरी महीने में कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ बिहार में खेला होगा. कैबिनेट कुछ ही देर में समाप्त करने और ब्रीफिंग नहीं करने के मामले को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि इस मामले में कुछ नहीं कह सकता.
'नीतीश का करेंगे स्वागत': वहीं क्या नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो स्वागत करेंगे इस पर जीतन राम मांझी ने कहा हमने तो बहुत पहले कहा है कि हम स्वागत करेंगे. एनडीए गठबंधन में उनकी एंट्री होती है तो हम विरोध नहीं करेंगे.
इस कारण नीतीश ने परिवारवाद पर उठाए सवाल: जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में इंडी गठबंधन जिसको घमंडिया गठबंधन कहते हैं, बैठक हुई थी तो हमने उस समय कहा था कि ताश के पत्ते की तरह छितरा जाएंगे. बेंगलुरु, मुंबई में बैठक हुई कुछ तय नहीं हुआ. दिल्ली की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इंडी का अध्यक्ष बना दिया गया. उससे नीतीश कुमार खफा हो गए. कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह में बोल दिया कि हम परिवारवाद के खिलाफ हैं तो डायरेक्ट कांग्रेस राजद और सपा को कहा.
जदयू में बगावत की खबरों से झाड़ा पल्ला: जदयू में कुछ विधायक बगावत करने की चर्चा है, इस पर जीतन मांझी कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का श्रेय लेने की कोशिश हो रही है, इस पर जीतन राम मांझी ने कहा इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है. जीतन मांझी ने कहा लालू प्रसाद यादव शक्तिशाली मंत्री केंद्र में थे, लेकिन उस समय नहीं दिला सके.