पटना : झारखंड के वरिष्ठ नेता गिरिनाथ सिंह ने बीजेपी छोड़ आरजेडी में शामिल हो गए हैं. राजद के पटना प्रदेश कार्यालय में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ,विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के सामने उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
कौन हैं गिरिनाथ सिंह : झारखंड के गढ़वा से पांच बार के विधायक रह चुके हैं. गिरिनाथ सिंह राजद के गठन के समय से पार्टी से जुड़े रहे. उनके पिताजी संघ से जुड़े हुए थे. 2019 में इन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. अब यह फिर से आरजेडी में घर वापसी किए हैं. खबर आ रही है कि आरजेडी ने झारखंड में JMM के साथ गठबंधन में दो सीटों की डिमांड की है, जिसमें चतरा के अलावा पलामू की सीट है. खबर यह है कि गिरिनाथ सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं.