बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

BJP के इस दिग्गज ने छोड़ी पार्टी, पटना पहुंचकर थामा RJD का दामन, झारखंड में लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा - girinath singh

Girinath Singh : झारखंड के वरिष्ठ नेता गिरिनाथ सिंह ने बीजेपी छोड़ आरजेडी का दामन थाम लिया है. उनके झारखंड से चुनाव लड़ने की चर्चा है. झारखंड में आरजेडी दो सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही है. जिसमें से एक पर गिरिनाथ सिंह को उतारा जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर-

कौन हैं गिरिनाथ सिंह
कौन हैं गिरिनाथ सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 4:03 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 4:11 PM IST

गिरिनाथ सिंह ने छोड़ी भाजपा

पटना : झारखंड के वरिष्ठ नेता गिरिनाथ सिंह ने बीजेपी छोड़ आरजेडी में शामिल हो गए हैं. राजद के पटना प्रदेश कार्यालय में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ,विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के सामने उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

कौन हैं गिरिनाथ सिंह : झारखंड के गढ़वा से पांच बार के विधायक रह चुके हैं. गिरिनाथ सिंह राजद के गठन के समय से पार्टी से जुड़े रहे. उनके पिताजी संघ से जुड़े हुए थे. 2019 में इन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. अब यह फिर से आरजेडी में घर वापसी किए हैं. खबर आ रही है कि आरजेडी ने झारखंड में JMM के साथ गठबंधन में दो सीटों की डिमांड की है, जिसमें चतरा के अलावा पलामू की सीट है. खबर यह है कि गिरिनाथ सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं.

गिरिनाथ सिंह ने का क्या कहना है? : राजद की सदस्यता लेने के बाद गिरिनाथ सिंह ने कहा कि राजद में मेरी घर वापसी हुई है. मैं अब लालू प्रसाद यादव के साथ राजद की सेवा में लगा रहूंगा. राजनीति का ककहरा उन्होंने लालू प्रसाद यादव से सीखा है. सामाजिक न्याय की लड़ाई में अब वह पार्टी के साथ रहेंगे.

दल बदल का सिलसिला शुरू : चुनावी मौसम आते ही नेताओं के द्वारा दल बदलने का सिलसिला शुरू हो जाता है. गिरिराज सिंह की गिनती झारखंड के बड़े नेताओं में होती है. देखना होगा कि उनके आरजेडी में शामिल होने के बाद 2024 के चुनाव में पार्टी को कितना लाभ पहुंचता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 2, 2024, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details