झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर झारखंड में शोक की लहर, कांग्रेस, झामुमो और भाजपा के नेताओं ने बताया अपूरणीय क्षति - Ramoji Rao

Ramoji Rao passed away. ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर झारखंड में शोक की लहर है. झारखंड के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने रामोजी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.

Ramoji Rao Passed Away
ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर शोक जताते झारखंड के नेता. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 8, 2024, 5:23 PM IST

रांची:रामोजी फिल्म सिटी और ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव के निधन से समाज का हर वर्ग मर्माहत है. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रामोजी राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तो राजनीतिक दलों की ओर से लगातार शोक संदेश ईटीवी भारत के रांची ब्यूरो को प्राप्त हो रहे हैं.

रामोजी राव के निधन पर शोक जताते झारखंड के विभिन्न दलों के नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड कांग्रेस ने रामोजी राव के निधन पर दी श्रद्धांजलि

झारखंड कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने रामोजी राव के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा सकारात्मक और समाज को आगे ले जाने वाली पत्रकारिता को बढ़ावा दिया. समाज का हर वर्ग कैसे विकास करें इसकी चिंता उन्हें रहती थी. सोनाल शांति ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा फिल्म सिटी के रूप में रामोजी राव फिल्म सिटी का नाम गिनीज बुक में दर्ज कराकर उन्होंने वैश्विक स्तर पर देश का नाम रोशन किया. रामोजी राव के निधन पर झारखंड कांग्रेस की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

निर्भीक और पक्षपात रहित पत्रकारिता को बढ़ावा देने वाले नायक थे रामोजी राव- झामुमो

ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर झामुमो के नेताओं ने भी शोक जताया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडेय ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि देश-दुनिया की जनता उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद रखेगी जिन्होंने हमेशा निर्भीक और पक्षपात रहित पत्रकारिता को बढ़ावा दिया. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पत्रकारिता के संक्रमण काल में रामोजी राव का हमारे बीच से चले जाना एक बड़ी क्षति है.

मीडिया के क्षेत्र में रामोजी का योगदान हमेशा यादगार रहेगाः सीपी सिंह

वहीं पूर्व स्पीकर और रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने रामोजी राव के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए हैदराबाद में रामोजी राव से हुई मुलाकात के यादगार क्षण को साझा किया. उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए सीपी सिंह ने कहा कि सफलता की ऊंचाई पर जाने के बाद भी रामोजी बेहद ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. मीडिया क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा यादगार रहेगा.

ये भी पढ़ें-

रामोजी राव के निधन पर रांची के चिकित्सकों ने जताया शोक, कहा- समाज को अपूरणीय क्षति - Ramoji Rao Passed Away

रामोजी राव के निधन पर गवर्नर सीपी राधाकृष्णन और सीएम चंपाई ने जताया दुख, बताया अपूरणीय क्षति - Ramoji Rao

रामोजी राव: प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में क्रांति लाने वाले मीडिया टाइकून - Ramoji Rao

ABOUT THE AUTHOR

...view details