गुमला:झारखंड के गुमला में पीएम मोदी ने एनडीए के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर आरोप लगाए. यहां एक बार फिर से पीएम ने रोटी बेटी और माटी की बात की. उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए यहां बीजेपी की सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड की पहचान के लिए भाजपा की सरकार चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि आज आदिवासी ओबीसी और दलितों की पहली पसंद भाजपा और एनडीए है. पीएम ने कहा कि जब अटल जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनी तो हमने झारखंड राज्य बनाया. हमने ही जनजातीय लोगों के लिए अलग मंत्रालय बनाया और हम ही झारखंड का विकास करेंगे.
पीएम ने फिर कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे
गुमला में अपनी सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस के जातीय जनगणना पर सवाल उठाया और कहा कि कांग्रेस लोगों को जातियों में बांट कर सत्ता हासिल करना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित आदिवासी और ओबीसी को छोटी जातियों में बांटकर उनके बीच फूट डालकर सत्ता हासिल करना चाहती है, कांग्रेस ने हमेशा ही झारखंड को लूटा है. पीएम ने कहा कि ये कांग्रेस का एजेंडा है ताकि आदिवासी समाज की सामूहिक ताकत खत्म हो जाए और सब जातियों में बिखर जाएं. पीएम ने कहा जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम होगी. पीएम मोदी ने गुमला में कहा कि कांग्रेस शुरू से ही एससी, एसटी, ओबीसी की एकजुटता की विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बांटो और राज करो की नीति से सरकारें बनाती रही है और सभी को लूटती रही है. जैसी ही समाज एकजुट हुआ कांग्रेस को बहुमत नहीं मिली. पीएम ने कहा कि कांग्रेस मुंडा को मुंडारी से, बिरहोर को असुर से कोरवा को पहाड़िया से यादव को कोइरी से, सोनार को लोहार से, राजभर को प्रजापति से, नाई को कहार से लड़वाना चाहती है.
पेपर लीक पर पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि झारखंड की सरकार पिछले पांच साल में एक भी परीक्षा ठीक से नहीं करा पाई है. सभी का पेपर लीक हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस और झामुमो की सरकार ने पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा किया है. उन्होंने नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया है.
पीएम ने बिरसा मुंडा को किया याद
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने बिरसा मुंडा की जयंती को भारतीय जनजातीय गौरव दिवस के रूप मनाया है. अलबर्ट एक्का के नाम पर अंदमान में एक द्वीप का नाम रखा है. आज दुनिया से लोग जाते हैं तो अलबर्ट एक्का को जानते हैं. उन्होंने कहा कि आज केंद्र में कई मंत्री और देश में कई राज्यपाल आदिवासी हैं. पीएन ने कहा कि उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को भी देश का राष्ट्रपति बनाया. जबकि कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू को हरवाने के लिए पूरा दम लगा दिया. आज भी कांग्रेस के लोग राष्ट्रपति का अपमान करने से बाज नहीं आते हैं. कांग्रेस और उनके दोस्त आदिवासियों को ऊंचाई पर नहीं देख सकते. पीएम ने कहा कि चंपाई सोरेन के साथ जो किया गया वह भी कांग्रेस की सोच का नतीजा है. झामुमो-कांग्रेस ने हमेशा झारखंड को पीछे रखा है, लेकिन बीजेपी ने झारखंड को बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया है.