झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

गुमला में पीएम मोदी ने कहा- अलबर्ट एक्का पर किया अंडमान में द्वीप का नाम, दोहराया एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी ने झारखंड के गुमला में सभा को संबोधित किया. इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

PM MODI PUBLIC MEETING IN GUMLA
पीएम मोदी (बीजेपी)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 5:14 PM IST

गुमला:झारखंड के गुमला में पीएम मोदी ने एनडीए के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर आरोप लगाए. यहां एक बार फिर से पीएम ने रोटी बेटी और माटी की बात की. उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए यहां बीजेपी की सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड की पहचान के लिए भाजपा की सरकार चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि आज आदिवासी ओबीसी और दलितों की पहली पसंद भाजपा और एनडीए है. पीएम ने कहा कि जब अटल जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनी तो हमने झारखंड राज्य बनाया. हमने ही जनजातीय लोगों के लिए अलग मंत्रालय बनाया और हम ही झारखंड का विकास करेंगे.

लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी (बीजेपी)

पीएम ने फिर कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

गुमला में अपनी सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस के जातीय जनगणना पर सवाल उठाया और कहा कि कांग्रेस लोगों को जातियों में बांट कर सत्ता हासिल करना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित आदिवासी और ओबीसी को छोटी जातियों में बांटकर उनके बीच फूट डालकर सत्ता हासिल करना चाहती है, कांग्रेस ने हमेशा ही झारखंड को लूटा है. पीएम ने कहा कि ये कांग्रेस का एजेंडा है ताकि आदिवासी समाज की सामूहिक ताकत खत्म हो जाए और सब जातियों में बिखर जाएं. पीएम ने कहा जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम होगी. पीएम मोदी ने गुमला में कहा कि कांग्रेस शुरू से ही एससी, एसटी, ओबीसी की एकजुटता की विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बांटो और राज करो की नीति से सरकारें बनाती रही है और सभी को लूटती रही है. जैसी ही समाज एकजुट हुआ कांग्रेस को बहुमत नहीं मिली. पीएम ने कहा कि कांग्रेस मुंडा को मुंडारी से, बिरहोर को असुर से कोरवा को पहाड़िया से यादव को कोइरी से, सोनार को लोहार से, राजभर को प्रजापति से, नाई को कहार से लड़वाना चाहती है.

पेपर लीक पर पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि झारखंड की सरकार पिछले पांच साल में एक भी परीक्षा ठीक से नहीं करा पाई है. सभी का पेपर लीक हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस और झामुमो की सरकार ने पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा किया है. उन्होंने नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया है.

पीएम ने बिरसा मुंडा को किया याद

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने बिरसा मुंडा की जयंती को भारतीय जनजातीय गौरव दिवस के रूप मनाया है. अलबर्ट एक्का के नाम पर अंदमान में एक द्वीप का नाम रखा है. आज दुनिया से लोग जाते हैं तो अलबर्ट एक्का को जानते हैं. उन्होंने कहा कि आज केंद्र में कई मंत्री और देश में कई राज्यपाल आदिवासी हैं. पीएन ने कहा कि उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को भी देश का राष्ट्रपति बनाया. जबकि कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू को हरवाने के लिए पूरा दम लगा दिया. आज भी कांग्रेस के लोग राष्ट्रपति का अपमान करने से बाज नहीं आते हैं. कांग्रेस और उनके दोस्त आदिवासियों को ऊंचाई पर नहीं देख सकते. पीएम ने कहा कि चंपाई सोरेन के साथ जो किया गया वह भी कांग्रेस की सोच का नतीजा है. झामुमो-कांग्रेस ने हमेशा झारखंड को पीछे रखा है, लेकिन बीजेपी ने झारखंड को बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया है.

झारखंड को बनाया योजनाओं का केंद्र

पीएम मोदी ने कहा कि पहले दिल्ली से योजनाओं का केंद्र हुआ करती थी, लेकिन जब के केंद्र में बीजेपी की सरकार आई हमने झारखंड को योजनाओं का केंद्र बनाया और यहां से कई योजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना दुमका से शुरू की गई, आयुष्मान योजना झारखंड से शुरू की गई. पीएम ने कहा कि अब 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का मुफ्त इलाज शुरू कर दिया गया है. हजारीबाग से धरती आबा जनजातीय ग्राम अभियान की शुरुआत की इससे गुमला लोहरदगा और सिमडेगा से सहित देश भर के 60 हजार गांवों का कायाकल्प होगा. सरकार 80 हजार खर्च करने वाली है. इससे स्कूल, अस्पताल, ट्रेनिंग सेंटर, सड़कें बनेंगी.

पीएम ने कहा कांग्रेस झामुमो को आपको सुख दुख से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस के मंत्रियों के नोटों के पहाड़ देखे हैं, मैने पहली बार इतना बड़ा नोटों का पहाड़ टीवी पर देखा. ये झारखंड के गरीबों का पैसा, ये लूट का माल था, इतने नोट निकले की मशीनें भी थक गईं. ये पैसा आपका पैसा है. मोदी आपके पैसों को लूटने नहीं देगा. जिन्होंने लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा, और जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ेगी.

भारत तभी विकसित होगा जब नारी विकसित होगी-मोदी

पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का अभियान बनाया है. 1 करोड़ लखपति दीदी बना चुके हैं, जो हर साल एक लाख रुपए से कमाती हैं. झारखंड में भी उन्होंने गोगो दीदी योजना का एलान किया है. इसके तहत हर महीने बहनों के खाते में हजारों रुपए जमा होने वाले हैं. पीएम ने कहा कि 25 साल का झारखंड हो रहा है. अगले पांच सालों में 25 साल की नींव मजबूत करनी है. भाजपा आजसू, जेडीयू और एलजेपी के सभी उम्मीदवार को विजयी बनाना है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की एंट्री! जानिए क्यों हुई इनकी चर्चा

जमशेदपुर में कल्पना सोरेन की सभा, कहा- विपक्षी पार्टी के लोग आपको बहलाएंगे लेकिन आप सावधान रहना

ABOUT THE AUTHOR

...view details